ETV Bharat / state

राजसमंद: श्रीनाथजी मंदिर में होली पर आम दर्शनार्थियों के लिए दर्शन रहेंगे बंद, केवल मिलेगा मनोरथियों को प्रवेश । - Latest Hindi news of Rajsamand Nathdwara

राजसमंद के नाथद्वरा में श्रीनाथजी मंदिर में होली के पर्व को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जहां आम दर्शनार्थियों को 27 से 29 तारीख तक दर्शन नहीं कराए जाएंगे.

No visit to devotees in Shrinathji temple, श्रीनाथजी मंदिर में दर्शनार्थियों को दर्शन नहीं
श्रीनाथजी मंदिर में दर्शनार्थियों को दर्शन नहीं
author img

By

Published : Mar 17, 2021, 6:18 PM IST

नाथद्वारा (राजसमंद). क्षेत्र के नगर स्थित पुष्टिमार्गीय वल्लभ सम्प्रदाय की प्रधानपीठ श्रीनाथजी मंदिर में होली के पर्व को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. अभी बढ़ते कोरोना मामलों के चलते होली और डोल उत्सव पर केवल मनोरथियों को ही दर्शन करवाए जाएंगे. आम दर्शनार्थियों को 27 से 29 तारीख तक दर्शन नहीं कराए जाएंगे.

श्रीनाथजी मंदिर में दर्शनार्थियों को दर्शन नहीं

मुख्य निष्पादन अधिकारी ने बताया कि राजस्थान राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों और नगर में कोविड संकमण के मामलों मे वृद्धि हुई है, जिससे नगर की जनता के साथ वैष्णवों, मंदिर कर्मचारियों, सेवावालों और सुरक्षा गार्ड की भी जान माल का खतरा है.

इसके साथ कि सरकार की ओर से जारी Guidelines, Advisory को ध्यान में रखते हुए 27/03/2021 से 29/03/2021 तक दर्शनों में, मनोरथी वैषणवो के अलावा किसी अन्य को प्रवेश नही दिया जाएगा. 27/03/2021 और 29/03/2021 को केवल मंगला, राजभोग, भोग-आरती और शयन के दर्शनों में और 28/03/2021 को केवल मंगला के दर्शन में प्रीतमपोल की ओर से प्रवेश दिया जा सकेगा. लाल दरवाजा और लक्ष्मी विलास की ओर से प्रवेश बंद रखा जाएगा.

पढ़ें- भरतपुर में दंगल का फाइनल हारी पहलवान बबीता फोगाट की ममेरी बहन, हरियाणा में जाकर की खुदकुशी

बता दें कि किसी बदमाश व्यक्ति की ओर से मंदिर के पुराने आदेश पत्र में छेड़छाड़ करते हुए 15 दिन मंदिर के बंद रहने की अफवाह फैलाने की कोशिश की थी. जिसके बाद मंदिर प्रशासन की ओर से केवल तीन दिन मंदिर आम दर्शनार्थियों के लिए दर्शन बंद करने की घोषणा वाला पत्र जारी किया है.

नाथद्वारा (राजसमंद). क्षेत्र के नगर स्थित पुष्टिमार्गीय वल्लभ सम्प्रदाय की प्रधानपीठ श्रीनाथजी मंदिर में होली के पर्व को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. अभी बढ़ते कोरोना मामलों के चलते होली और डोल उत्सव पर केवल मनोरथियों को ही दर्शन करवाए जाएंगे. आम दर्शनार्थियों को 27 से 29 तारीख तक दर्शन नहीं कराए जाएंगे.

श्रीनाथजी मंदिर में दर्शनार्थियों को दर्शन नहीं

मुख्य निष्पादन अधिकारी ने बताया कि राजस्थान राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों और नगर में कोविड संकमण के मामलों मे वृद्धि हुई है, जिससे नगर की जनता के साथ वैष्णवों, मंदिर कर्मचारियों, सेवावालों और सुरक्षा गार्ड की भी जान माल का खतरा है.

इसके साथ कि सरकार की ओर से जारी Guidelines, Advisory को ध्यान में रखते हुए 27/03/2021 से 29/03/2021 तक दर्शनों में, मनोरथी वैषणवो के अलावा किसी अन्य को प्रवेश नही दिया जाएगा. 27/03/2021 और 29/03/2021 को केवल मंगला, राजभोग, भोग-आरती और शयन के दर्शनों में और 28/03/2021 को केवल मंगला के दर्शन में प्रीतमपोल की ओर से प्रवेश दिया जा सकेगा. लाल दरवाजा और लक्ष्मी विलास की ओर से प्रवेश बंद रखा जाएगा.

पढ़ें- भरतपुर में दंगल का फाइनल हारी पहलवान बबीता फोगाट की ममेरी बहन, हरियाणा में जाकर की खुदकुशी

बता दें कि किसी बदमाश व्यक्ति की ओर से मंदिर के पुराने आदेश पत्र में छेड़छाड़ करते हुए 15 दिन मंदिर के बंद रहने की अफवाह फैलाने की कोशिश की थी. जिसके बाद मंदिर प्रशासन की ओर से केवल तीन दिन मंदिर आम दर्शनार्थियों के लिए दर्शन बंद करने की घोषणा वाला पत्र जारी किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.