राजसमंद. जिले में रविवार को मौसम के मिजाज में एक बार फिर बदलाव देखने को मिला. सुबह से ही उमस भरी गर्मी के कारण शहर के बाशिंदे काफी परेशान नजर आ रहे थे. वहीं, दोपहर बाद शुरू हुई रिमझिम बारिश ने शाम होते-होते तेज बारिश का रूप ले लिया. एकाएक हुई इस बारिश के कारण शहर की कई गलियां पानी से पूरी तरह लबालब हो गई.
किसान उमेश ने बताया कि बारिश होने की वजह से फसल में काफी राहत मिली है. रविवार को हुई झमाझम बारिश के बाद जहां तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई तो दूसरी तरफ लोगों को उमस भरी गर्मी से भी राहत मिली.
रविवार को मिले 20 नए कोरोना संक्रमित
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के मामलों में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है. रविवार को प्राप्त कोरोना सैंपल की जांच रिपोर्ट में जिले से 20 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इनमें राजसमंद ब्लॉक से 15, कुंभलगढ़ से 3, देवगढ़ से 2 व्यक्ति शामिल हैं. सभी को संस्थागत आइसोलेशन में भर्ती कर लिया गया है. वहीं, संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल लेने की कवायद शुरू कर दी गई है.
पढ़ें- राजसमंद में कोरोना के 23 नए केस. आंकड़ा 1036 पर पहुंचा
साथ ही रविवार को दो लोगों ने कोरोना महामारी को मात दी, जिन्हें अब छुट्टी दे दी गई है. जिले में अब तक 35 हजार 900 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 1 हजार 62 पॉजिटिव सामने आए. जबकि 819 व्यक्तियों के कोरोना संक्रमण से पूरी तरह स्वस्थ्य होने पर उन्हें संस्थागत आइसोलेशन से छुट्टी दे दी गई है. वर्तमान में कोरोना के 181 एक्टिव केस है.