राजसमंद. सोमवार को देर शाम शहर में रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ जो रात तक झमाझम बारिश में बदल गया. शहर में करीब एक घंटे हुई तेज बारिश से शहर के कई इलाकों में पानी भर गया है. वहीं दूसरी तरफ शहर वासियों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है.
पढ़ें- राजसमंद में चार दिवसीय दौरे पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी...3 सितंबर को आएंगे नाथद्वारा
सुबह से तेज धूप निकलने की वजह से उमस भरी गर्मी थी, जिससे शहरवासी परेशान थे. दिन ढलने के साथ ही मौसम ने करवट बदली और देर शाम को रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ. धीरे-धीरे हल्की बारिश ने मूसलाधार बारिश का रूप ले लिया. जिससे एक ओर तापमान में गिरावट आई है तो वहीं बारिश के बाद मौसम भी खुशनुमा हो गया.
पिछले सप्ताह भर से राजसमंद शहर में लगातार बारिश का दौर जारी है. जिससे शहरवासियों को गर्मी से राहत मिलती हुई दिखाई दे रही है. वहीं लोगों को आस है कि लगातार हो रही झमाझम बारिश से राजसमंद की लाइफ लाइन कही जाने वाली राजसमंद झील में भी पानी की आवक तेज गति से शुरू हो रही है.