ETV Bharat / state

विश्व कैंसर दिवस पर राजसमंद में निशुल्क जांच का आयोजन

विश्व कैंसर दिवस पर राजसमंद जिला चिकित्सालय में निशुल्क जांच और परामर्श शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान मरीजों की निशुल्क जांच के साथ परामर्श भी दिया गया.

rajsamand news, health test organized
विश्व कैंसर दिवस पर राजसमंद में निशुल्क जांच का आयोजन
author img

By

Published : Feb 4, 2021, 3:34 PM IST

राजसमंद. आज विश्व कैंसर दिवस है. यह दिन आम लोगों में कैंसर के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए मनाया जाता है. कैंसर स्पेशलिस्ट्स का कहना है कि अब कैंसर लाइलाज बीमारी नहीं है. ऐसे में आम लोगों को घबराना नहीं चाहिए और लक्षण नजर आते ही आगे बढ़कर इलाज करवाना चाहिए. राजसमंद जिला अस्पताल में आज कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ कुरेश बंबोरा ने ईटीवी से खास बातचीत में कहा कि अब कैंसर के इलाज में काफी तकनीकी डवलप हो चुकी है. साथ ही मेट्रो सिटीज के अलावा छोटे शहरों में भी कैंसर का इलाज संभव है.

विश्व कैंसर दिवस पर राजसमंद में निशुल्क जांच का आयोजन

किसी भी मरीज में कैंसर के लक्षण दिखते ही उन्हें इलाज के लिए बिना झिझक आगे आना चाहिए. आज कैंसर पर जंग जीत कर कई ऐसे मरीज खुशहाल जीवन जी रहे हैं. डॉ. कुरेश ने बताया कि राजस्थान सरकार ने कैंसर के इलाज को निशुल्क कर रखा है.. ऐसे में मरीजों को सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा सेवाओं का लाभ लेकर अपने जीवन को खुशहाल बनाना चाहिए.

विश्व कैंसर दिवस पर राजसमंद जिला चिकित्सालय में निशुल्क जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया. जहां पहुंचे मरीजों की निशुल्क जांच के साथ परामर्श दिया गया. राजसमंद जिला अस्पताल और उदयपुर के अमेरिकन हॉस्पिटल के तत्वाधान में निशुल्क जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर राजसमंद जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रकाश चंद्र शर्मा, जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ललित पुरोहित सहित अन्य डाक्टर उपस्थित रहे. शिविर में बाहर से पहुंचे डॉक्टरों को चिकित्सा अधिकारी द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया.

यह भी पढ़ें- देश के अलग-अलग हिस्सों से अलवर पहुंचे रहे किसान, कृषि कानूनों को हटाने की मांग

इस दौरान मीडिया से बातचीत में कैंसर स्पेशलिस्ट डॉक्टर कुरेश बंबोरा ने बताया कि राजस्थान सरकार ने कैंसर के इलाज में सभी टेस्ट और चिकित्सा सुविधाएं फ्री कर रखी है. ऐसे में आम जनता को मामूली से कैंसर के लक्षण दिखने पर कैंसर की जांच करवानी चाहिए. साथ में इलाज करा कर जीवन को खुशहाल बनाना चाहिए. डॉक्टर बंबोरा ने कहा कि आज कई ऐसे लोग हैं जो कैंसर के लेयर सेकंड और थर्ड स्टेज में सफल इलाज करवा कर स्वस्थ जीवन जी रहे हैं. ऐसे में भ्रांतियों को दूर कर मरीजों में मामूली से लक्षण दिखने पर ही उन्हें सरकारी अस्पतालों में निशुल्क इलाज एवं जांच सुविधा का लाभ लेकर कैंसर जैसी बीमारी पर विजय पानी चाहिए.

राजसमंद. आज विश्व कैंसर दिवस है. यह दिन आम लोगों में कैंसर के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए मनाया जाता है. कैंसर स्पेशलिस्ट्स का कहना है कि अब कैंसर लाइलाज बीमारी नहीं है. ऐसे में आम लोगों को घबराना नहीं चाहिए और लक्षण नजर आते ही आगे बढ़कर इलाज करवाना चाहिए. राजसमंद जिला अस्पताल में आज कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ कुरेश बंबोरा ने ईटीवी से खास बातचीत में कहा कि अब कैंसर के इलाज में काफी तकनीकी डवलप हो चुकी है. साथ ही मेट्रो सिटीज के अलावा छोटे शहरों में भी कैंसर का इलाज संभव है.

विश्व कैंसर दिवस पर राजसमंद में निशुल्क जांच का आयोजन

किसी भी मरीज में कैंसर के लक्षण दिखते ही उन्हें इलाज के लिए बिना झिझक आगे आना चाहिए. आज कैंसर पर जंग जीत कर कई ऐसे मरीज खुशहाल जीवन जी रहे हैं. डॉ. कुरेश ने बताया कि राजस्थान सरकार ने कैंसर के इलाज को निशुल्क कर रखा है.. ऐसे में मरीजों को सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा सेवाओं का लाभ लेकर अपने जीवन को खुशहाल बनाना चाहिए.

विश्व कैंसर दिवस पर राजसमंद जिला चिकित्सालय में निशुल्क जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया. जहां पहुंचे मरीजों की निशुल्क जांच के साथ परामर्श दिया गया. राजसमंद जिला अस्पताल और उदयपुर के अमेरिकन हॉस्पिटल के तत्वाधान में निशुल्क जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर राजसमंद जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रकाश चंद्र शर्मा, जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ललित पुरोहित सहित अन्य डाक्टर उपस्थित रहे. शिविर में बाहर से पहुंचे डॉक्टरों को चिकित्सा अधिकारी द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया.

यह भी पढ़ें- देश के अलग-अलग हिस्सों से अलवर पहुंचे रहे किसान, कृषि कानूनों को हटाने की मांग

इस दौरान मीडिया से बातचीत में कैंसर स्पेशलिस्ट डॉक्टर कुरेश बंबोरा ने बताया कि राजस्थान सरकार ने कैंसर के इलाज में सभी टेस्ट और चिकित्सा सुविधाएं फ्री कर रखी है. ऐसे में आम जनता को मामूली से कैंसर के लक्षण दिखने पर कैंसर की जांच करवानी चाहिए. साथ में इलाज करा कर जीवन को खुशहाल बनाना चाहिए. डॉक्टर बंबोरा ने कहा कि आज कई ऐसे लोग हैं जो कैंसर के लेयर सेकंड और थर्ड स्टेज में सफल इलाज करवा कर स्वस्थ जीवन जी रहे हैं. ऐसे में भ्रांतियों को दूर कर मरीजों में मामूली से लक्षण दिखने पर ही उन्हें सरकारी अस्पतालों में निशुल्क इलाज एवं जांच सुविधा का लाभ लेकर कैंसर जैसी बीमारी पर विजय पानी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.