राजसमंद. भीम थाना क्षेत्र के सम्बुरिया गांव में मंगलवार को एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने 24 घंटे में ही मामले का खुलासा कर दिया है. युवक की हत्या गांव के एक किशोर ने ही की. आरोपी ने पैसे नहीं देने और गाली देने से कुंठित होकर युवक की हत्या कर दी.
हत्या के मामले में 24 घंटे में खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी किशोर को गिरफ्तार कर लिया है. जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि थाना क्षेत्र के सम्बुरिया में मंगलवार देर रात को अज्ञात घर में घुसकर राजमल उर्फ राजू पिता नाथूलाल खटीक गला रेत कर हत्या कर दी. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाया और आरोपियों को पकड़ने के लिए एफएसएल टीम, डॉग स्क्वायड और एमओबी टीम को बुलाया था.
ग्रामीणों ने तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर बुधवार शाम तक पर्दशन किया. अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की समझाइश करने पर ग्रामीणों ने शव को उठाया. गुरुवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया.
मृतक के पिता नाथूलाल पिता रामलाल ने अपने पुत्र के हत्या की रिपोर्ट दी. पुलिस ने इस मामले में गांव के ही किशोर को डिटेन कर पूछताछ की. जिसमें किशोर ने हत्या करना कूबूल कर लिया. आरोपी गांव में ही बकरियों को चराने का काम करता है, जिसने मृतक राजमल खटीक से पैसा मांगी थी.
राजमल के पैसे नहीं देने और गाली गलौज करने से मृतक से कुंठित था. 12 अक्टूबर की रात को राजमल नशे में घर पर अकेला ही था. आरोपी उसे घर में अकेला देखकर बदला लेने की ठानी और रात में खिड़की से उसके घर में घुस गया. उसने धारदार हथियार से सोए हुए राजमल पर गर्दन पर वार कर हत्या कर दी गई. वहीं मृतक की जेब से रुपए निकाल कर लेकर भाग गया था.