ETV Bharat / state

स्पेशल स्टोरी: गायों को रिझाते हैं ग्वाल-बाल...अन्नकूट भी लूटवाते हैं भगवान श्रीनाथ - विश्व प्रसिद्ध श्रीनाथजी मंदिर

पुष्टिमार्गीय वल्लभ संप्रदाय की प्रधान पीठ विश्व प्रसिद्ध श्रीनाथजी मंदिर, नाथद्वारा में अलौकिक परंपराएं वर्षों से निभाई जा रही हैं. ऐसी ही एक परंपरा दीपोत्सव पर भी होती है. जो गौ क्रीड़ा कहलाई जाती है. जिसको देखने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु नाथद्वारा पहुंच रहे हैं.

gao krida in nathdwara, गौ क्रीड़ा नाथद्वारा
author img

By

Published : Oct 24, 2019, 8:43 PM IST

नाथद्वारा (राजसमंद). दीपावली में गोवर्धन पूजा का प्रभु श्रीनाथजी के मंदिर में विशेष महत्व है. नाथद्वारा में दीपावली के दूसरे दिन अन्नकूट महोत्सव और गोवर्धन पूजा का उत्सव मनाया जाता है. इस दौरान गौ क्रीड़ा के दौरान ग्वाल बाल गायों को रिझाते हैं. गौमाता भी ग्वाल बाल को अपने पुत्र समान समझकर उनके साथ खेलती हैं. सैकड़ों लोगों की भीड़ के बीच होने वाले इस खेल में किसी दर्शक को आज तक चोट नहीं लगी है. क्योंकि ऐसा माना जाता है कि गौ माता सभी लोगों को पुत्र समान समझकर वात्सल्य स्वरूप उनके साथ खेलती हैं लेकिन उन्हें चोट नहीं पहुंचाती है.

देखें नाथद्वारा में कितना अनूठा है भगवान श्रीनाथजी का अन्नकूट महोत्सव...

वहीं मंदिर के महाराज तिलकायत राकेश बाबा के पुत्र युवराज चिरंजीवी गोस्वामी विशाल बाबा ने बताया कि उनके पुरखों से उन्हें यही सीख मिली है कि जन्माष्टमी से भी बढ़कर दीपोत्सव का महत्व है. क्योंकि जन्माष्टमी को तो केवल प्रभु का जन्म ही हुआ था. लेकिन गोवर्धन पूजा पर प्रभु ने अन्याश्रय (अन्य देवी देवो की पूजा करना) से दूर रहने की बात कहते हुए केवल गोवर्धन व गोवर्धन धारी की पूजा करने की बात कहीं इसीलिए पुष्टिमार्गीय संप्रदाय में दीपोत्सव का विशेष महत्व है.

पढ़ें- स्पेशल रिपोर्ट: अजमेर में सगाई वाले बालाजी कुंवारों को देते हैं शादी का आशीर्वाद

नाथद्वारा में दीपावली के दूसरे दिन अन्नकूट महोत्सव व गोवर्धन पूजा का उत्सव मनाया जाता है. दीपावली के दिन प्रभु श्रीनाथजी की गौशाला से गायों को श्रीनाथजी मंदिर लाया जाता है. यहां ग्वाल बाल उन्हें खूब रीझाते हैं. इस गौ क्रीड़ा को देखने हजारों की संख्या में लोग आते है. जिसके बाद उन्हें श्रीनाथजी मंदिर में ले जाया जाता है. जहां प्रभु को गोवर्धन पूजा के चौक में विराजित किया जाता है. उनके सामने गायों के खुर से गोवर्धन को कुचला जाता है. इसके पहले मंदिर के महाराज तिलकायत गोवर्धन की पूजा अर्चना करते हैं. यहां लाने से पहले गायों को खूब सजाया संवारा जाता है. करीब 10 दिन पहले गौशाला में तैयारियां की जाती है. गायों को नहला-धुला कर उनपर मेहंदी लगाकर विभिन्न आकृतियां उकेरी जाती है. वहीं उनके सींग को रंग कर उन पर मोरपंख लगाए जाते हैं, गले और पैरों में घुंगरू बांधे जाते हैं.

वहीं गोवर्धन पूजा के बाद गायों को पुनः गौशाला भेज दिया जाता है. यहां एक अनूठी परंपरा देखने को मिलती है. जब तिलकायत महाराज गाय के कान में अगले वर्ष जल्दी आने की बात कहते हैं, हर वर्ष यही क्रम अपनाया जाता है. इसके बाद अन्नकूट का उत्सव मनाया जाता है. इसमें प्रभु श्रीनाथजी के समक्ष एक बड़े कड़ाव में आदमकद तक चावल भरकर रखे जाते हैं. इसके साथ ही अन्य कई भोग सामग्रियां भी रखी जाती हैं. प्रभु श्रीनाथजी के अन्नकूट के दर्शन 9:30 बजे से प्रारंभ होकर 11:00 बजे तक चलते हैं.

पढ़ें- स्पेशल रिपोर्ट: राजसमंद में मिट्टी के दीयों पर क्यों मंडराने लगा संकट, जानिए

इसके बाद आदिवासी समुदाय द्वारा प्रभु श्रीनाथजी के मंदिर में जाकर श्रीनाथजी के समक्ष रखें इन चावल व अन्य साग-भाजी, भोग आदि को लूट लिया जाता है. लूट कर लाए चावल को यह आदिवासी बड़ी श्रद्धा से अपने घर ले जाते हैं और सगे संबंधियों में इसे वितरित करते हैं.

आदिवासी समुदाय की मान्यता है कि प्रभु श्रीनाथजी के यह चावल साल भर घर में रखने से उनके घर धन-धान्य बना रहता है. वहीं किसी भी बीमारी में इन चावलों का उपयोग आदिवासी समुदाय के ये लोग औषधि के रूप में करते हैं. हर वर्ष इसी भांति अन्नकूट महोत्सव मनाया जाता है. करीब 350 सालों से चली आ रही है यह परंपरा इस वर्ष भी हर्षोल्लास से मनाई जाएगी.

नाथद्वारा (राजसमंद). दीपावली में गोवर्धन पूजा का प्रभु श्रीनाथजी के मंदिर में विशेष महत्व है. नाथद्वारा में दीपावली के दूसरे दिन अन्नकूट महोत्सव और गोवर्धन पूजा का उत्सव मनाया जाता है. इस दौरान गौ क्रीड़ा के दौरान ग्वाल बाल गायों को रिझाते हैं. गौमाता भी ग्वाल बाल को अपने पुत्र समान समझकर उनके साथ खेलती हैं. सैकड़ों लोगों की भीड़ के बीच होने वाले इस खेल में किसी दर्शक को आज तक चोट नहीं लगी है. क्योंकि ऐसा माना जाता है कि गौ माता सभी लोगों को पुत्र समान समझकर वात्सल्य स्वरूप उनके साथ खेलती हैं लेकिन उन्हें चोट नहीं पहुंचाती है.

देखें नाथद्वारा में कितना अनूठा है भगवान श्रीनाथजी का अन्नकूट महोत्सव...

वहीं मंदिर के महाराज तिलकायत राकेश बाबा के पुत्र युवराज चिरंजीवी गोस्वामी विशाल बाबा ने बताया कि उनके पुरखों से उन्हें यही सीख मिली है कि जन्माष्टमी से भी बढ़कर दीपोत्सव का महत्व है. क्योंकि जन्माष्टमी को तो केवल प्रभु का जन्म ही हुआ था. लेकिन गोवर्धन पूजा पर प्रभु ने अन्याश्रय (अन्य देवी देवो की पूजा करना) से दूर रहने की बात कहते हुए केवल गोवर्धन व गोवर्धन धारी की पूजा करने की बात कहीं इसीलिए पुष्टिमार्गीय संप्रदाय में दीपोत्सव का विशेष महत्व है.

पढ़ें- स्पेशल रिपोर्ट: अजमेर में सगाई वाले बालाजी कुंवारों को देते हैं शादी का आशीर्वाद

नाथद्वारा में दीपावली के दूसरे दिन अन्नकूट महोत्सव व गोवर्धन पूजा का उत्सव मनाया जाता है. दीपावली के दिन प्रभु श्रीनाथजी की गौशाला से गायों को श्रीनाथजी मंदिर लाया जाता है. यहां ग्वाल बाल उन्हें खूब रीझाते हैं. इस गौ क्रीड़ा को देखने हजारों की संख्या में लोग आते है. जिसके बाद उन्हें श्रीनाथजी मंदिर में ले जाया जाता है. जहां प्रभु को गोवर्धन पूजा के चौक में विराजित किया जाता है. उनके सामने गायों के खुर से गोवर्धन को कुचला जाता है. इसके पहले मंदिर के महाराज तिलकायत गोवर्धन की पूजा अर्चना करते हैं. यहां लाने से पहले गायों को खूब सजाया संवारा जाता है. करीब 10 दिन पहले गौशाला में तैयारियां की जाती है. गायों को नहला-धुला कर उनपर मेहंदी लगाकर विभिन्न आकृतियां उकेरी जाती है. वहीं उनके सींग को रंग कर उन पर मोरपंख लगाए जाते हैं, गले और पैरों में घुंगरू बांधे जाते हैं.

वहीं गोवर्धन पूजा के बाद गायों को पुनः गौशाला भेज दिया जाता है. यहां एक अनूठी परंपरा देखने को मिलती है. जब तिलकायत महाराज गाय के कान में अगले वर्ष जल्दी आने की बात कहते हैं, हर वर्ष यही क्रम अपनाया जाता है. इसके बाद अन्नकूट का उत्सव मनाया जाता है. इसमें प्रभु श्रीनाथजी के समक्ष एक बड़े कड़ाव में आदमकद तक चावल भरकर रखे जाते हैं. इसके साथ ही अन्य कई भोग सामग्रियां भी रखी जाती हैं. प्रभु श्रीनाथजी के अन्नकूट के दर्शन 9:30 बजे से प्रारंभ होकर 11:00 बजे तक चलते हैं.

पढ़ें- स्पेशल रिपोर्ट: राजसमंद में मिट्टी के दीयों पर क्यों मंडराने लगा संकट, जानिए

इसके बाद आदिवासी समुदाय द्वारा प्रभु श्रीनाथजी के मंदिर में जाकर श्रीनाथजी के समक्ष रखें इन चावल व अन्य साग-भाजी, भोग आदि को लूट लिया जाता है. लूट कर लाए चावल को यह आदिवासी बड़ी श्रद्धा से अपने घर ले जाते हैं और सगे संबंधियों में इसे वितरित करते हैं.

आदिवासी समुदाय की मान्यता है कि प्रभु श्रीनाथजी के यह चावल साल भर घर में रखने से उनके घर धन-धान्य बना रहता है. वहीं किसी भी बीमारी में इन चावलों का उपयोग आदिवासी समुदाय के ये लोग औषधि के रूप में करते हैं. हर वर्ष इसी भांति अन्नकूट महोत्सव मनाया जाता है. करीब 350 सालों से चली आ रही है यह परंपरा इस वर्ष भी हर्षोल्लास से मनाई जाएगी.

Intro: गो क्रेडा के दौरान ग्वाल बाल गायों को रिझाते हैं गौमाता भी ग्वाल बाल को अपने पुत्र समान समझकर उनके साथ खेलती हैं सैकड़ों लोगों की भीड़ के बीच होने वाले इस खेल में किसी दर्शक को अब तक चोट नहीं लगी है क्योंकि ऐसा माना जाता है कि गौ माता सभी लोगों को पुत्र समान समझकर वात्सल्य स्वरूप उनके साथ खेलती हैं लेकिन उन्हें चोट नहीं पहुंचाती हैBody:

पुष्टिमार्गीय वल्लभ संप्रदाय की प्रधान पीठ विश्व प्रसिद्ध श्रीनाथजी मंदिर नाथद्वारा में अलौकिक परंपराएं वर्षों से निभाई जा रही हैं यहां दीपोत्सव पर भी ऐसी ही परंपराएं देखने को मिलती हैं जिसे सुनकर लोग चकित रह जाते हैं प्रभु श्रीनाथजी के दीपोत्सव को देखने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु नाथद्वारा पहुंच रहे हैं,

दीपावली में गोवर्धन पूजा का प्रभु श्रीनाथजी के मंदिर में विशेष महत्व है मंदिर के महाराज तिलकायत राकेश बाबा के पुत्र युवराज चिरंजीवी गोस्वामी विशाल बाबा ने बताया कि उनके पुरखों से उन्हें यही सीख मिली है कि जन्माष्टमी से भी बढ़कर दीपोत्सव का महत्व है क्योंकि जन्माष्टमी को तो केवल प्रभु का जन्म ही हुआ था लेकिन गोवर्धन पूजा पर प्रभु ने अन्याश्रय(अन्य देवी देवो की पूजा करना) से दूर रहने की बात कहते हुए केवल गोवर्धन व गोवर्धन धारी की पूजा करने की बात कही इसीलिए पुष्टिमार्गीय संप्रदाय में दीपोत्सव का विशेष महत्व है ।

नाथद्वारा में दीपावली के दूसरे दिन अन्नकूट महोत्सव व गोवर्धन पूजा का उत्सव मनाया जाता है दीपावली के दिन प्रभु श्रीनाथजी की गौशाला से गायों को श्रीनाथजी मंदिर लाया जाता है यहां ग्वाल बाल उन्हें खूब रीजाते हैं इस गोक्रीड़ा को देखने हजारों की संख्या में लोग आते है जिसके बाद उन्हें श्रीनाथजी मंदिर में ले जाया जाता है जहां प्रभु को गोवर्धन पूजा के चौक में विराजित किया जाता है उनके सामने गायों के खुर से गोवर्धन को कुचला जाता है, इसके पहले मंदिर के महाराज तिलकायत गोवर्धन की पूजा अर्चना करते हैं यहां लाने से पूर्व गायों को खूब सजाया संवारा जाता है , करीब 10 दिन पूर्व गौशाला में तैयारियां की जाती है गायों को नहला - धुला कर उनपर मेहंदी लगाकर विभिन्न आकृतियां उकेरी जाती है वहीं उनके सींग को रंग कर उन पर मोरपंख लगाए जाते हैं गले ओर पैरों में घुंगरू बांधे जाते हैं गोवर्धन पूजा के बाद गायों को पुनः गौशाला भेज दिया जाता है यहां एक अनूठी परंपरा देखने को मिलती है जब तिलकायत महाराज गाय के कान में अगले वर्ष जल्दी आने की बात कहते हैं, हर वर्ष यही क्रम अपनाया जाता है
इसके बाद अन्नकूट का उत्सव मनाया जाता है इसमें प्रभु श्रीनाथजी के समक्ष एक बड़े कड़ाव में आदमकद तक चावल भरकर रखे जाते हैं इसके साथ ही अन्य कई भोग सामग्रियां भी रखी जाती हैं । प्रभु श्रीनाथजी के अन्नकूट के दर्शन 9:30 बजे से प्रारंभ होकर 11:00 बजे तक चलते हैं इसके बाद आदिवासी समुदाय द्वारा प्रभु श्रीनाथजी के मंदिर में जाकर श्रीनाथजी के समक्ष रखें इन चावल व अन्य साग-भाजी, भोग आदि को लूट लिया जाता है । लूट कर लाए चावल आदि को यह आदिवासी बड़ी श्रद्धा से अपने घर ले जाते हैं व सगे संबंधियों में इसे वितरित करते हैं आदिवासी समुदाय की मान्यता है कि प्रभु श्रीनाथजी के यह चावल साल भर घर में रखने से उनके घर धन-धान्य बना रहता है वही किसी भी बीमारी में इन चावलों का उपयोग आदिवासी समुदाय के ये लोग औषधि के रूप में करते हैं हर वर्ष इसी भांति अन्नकूट महोत्सव मनाया जाता है करीब 350 सालों से चली आ रही है यह परंपरा इस वर्ष भी हर्षोल्लास से मनाई जाएगी ।


बाइट :- युवराज गोस्वामी विशाल बावा, तिलकायत पुत्र । Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.