राजसमंद. इसके तहत 8 अप्रैल से 10 अप्रैल तक रोजाना शहर में गणगौर सवारी निकलेगी. वहीं मेला मंच पर रात्रि कालीन कार्यक्रम होंगे. महोत्सव की तैयारियां अंतिम चरण में जोरों पर है.
महोत्सव के तहत 8 अप्रैल शाम को द्वारिकाधीश मंदिर से चुंदड़ी गणगौर की सवारी निकलेगी. वहीं इसी तरह 9 अप्रैल शाम को हरी गणगौर की सवारी निकलेगी. इसके बाद 10 अप्रैल को शाम को गुलाबी गणगौर की सवारी निकलेगी, जबकि रात्रि में मेला मंच पर कवि सम्मेलन होगा. आपको बता दें, तीनों दिन गणगौर की परंपरागत सवारी शाम करीब 4:30 बजे प्रभु द्वारिकाधीश मंदिर से शाही लवाजमे के साथ पूरे ठाट बाट से रवाना होगी.