राजसमंद. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार को राजसमंद जिले के खमनोर ग्राम पंचायत फतहपुर के राजस्व गांव बिल्ली की भागल पहुंचे. जहां उन्होंने जिले के पहले आयुर्वेदिक चिकित्सा केंद्र ओर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की आधारशिला (Foundation stone laid of Rajsamand health and wellness center) रखी. इस अवसर पर उन्होंने इसी तरह के सेंटर्स प्रदेशभर में खोले जाने की बात कही.
शिलान्यास कार्यक्रम के बाद गहलोत ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश का पहला वेलनेस सेंटर राजसमंद में बनने जा रहा है. हर्ष का विषय है कि ये श्रीनाथ जी की धरती से शुरु होने जा रहा है. आने वाले दिनों में पूरे प्रदेश में ऐसे और भी सेंटर स्थापित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि सरकार ने एक रोडमैप बनाया था, लेकिन कोरोना के कारण सरकार के डेढ़ साल खराब हुए. कोरोना में सरकार ने सभी के लिए मुफ्त इलाज की व्यवस्था की ओर सभी लोगों, संस्थाओं ने आगे आकर मदद की. हम इस कठिन समय से निकलने में कामयाब रहे. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के सेंटर से न सिर्फ प्रीवेंटिव मेडिसिन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि क्षेत्र में मेडीटूरिज्म भी बढ़ेगा.
पढ़ें: CM Ashok Gehlot in Rajsamand: मुख्यमंत्री आज खमनोर में जिले के पहले वेलनेस सेंटर की रखेंगे आधारशिला
विधानसभा अध्यक्ष की मांगों पर बोलते हुए उन्होंने वेलनेस सेंटर के निर्माण के लिए डीएमएफटी फंड से विभिन्न चरणों में 30 करोड़ रुपए पास करने, चिकलवास, तकड़ियों का गुड़ा, कादमदावड़ा सहित 4 जगहों के उच्च प्राथमिक विद्यालय को माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करने की घोषणा की. दूसरी बड़ी मांग टीएसपी में राजसमंद व चित्तौड़ को सम्मिलित करने के बारे में उन्होंने कहा कि प्रावधानों में संशोधन करने पर विचार किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने गायत्री परिवार को शांतिकुंज की तर्ज पर आश्रम विकसित करने के लिए 4 हेक्टेयर भूमि आवंटित करने की भी घोषणा की.
बता दें कि मुख्यमंत्री गहलोत रविवार दोपहर बिल्ली की भागल पहुचें, जहां उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी, आयुर्वेद विभाग के मंत्री सुभाष गर्ग, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना व देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ चिन्मय पंड्या के साथ योग, आयुर्वेद एंव प्राकृतिक चिकित्सा मेडिटयूरिज्म वैलनेस सेंटर का भूमि पूजन व शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लिया व इसकी आधारशिला रखी. शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेने के बाद गहलोत उदयपुर के लिए प्रस्थान कर गए.