राजसमंद. जिले के नाथद्वारा तहसील स्थित जिला पुस्तकालय के आधुनिकरण और नवीनीकरण कार्य का शिलान्यास रविवार को वल्लभ विलास परिसर में हुआ. इस अवसर पर भाषा एवं पुस्तकालय विभाग के मंत्री राजेन्द्र यादव, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया और स्थानीय विधायक और विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी मौजूद रहे.
कार्यक्रम में भाषा एवं पुस्तकालय मंत्री ने बताया कि राज्य में 48 लाइब्रेरियां है जिनमें से 40 से अधिक का निरीक्षण किया है और सभी को लेकर एक योजना के तहत कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आज युवा पढ़ाई का समय केवल मोबाईल पर राजनीति में बेकार कर रहा है जबकि उन्हें पढ़ाई कर भविष्य का निर्माण करना चाहिए. साथ ही बताया कि जिला पुस्तकालय के लिए 50 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है लेकिन मैं विश्वास दिलाना चाहता हूं की खर्च की चिंता किए बिना काम किया जाए, ज्यादा खर्चा होने पर और बजट पास किया जाएगा.
पढ़ें- राजसमंद: रेलमगरा में खेलकूद प्रतियोगिता कुम्भ का समापन आज, विजेता टीम और खिलाड़ी होंगे पुरस्कृत
वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में अपने पुराने दिनों की याद ताजा करते हुए जिला पुस्तकालय के इतिहास को बताया. साथ ही लाइब्रेरी को आधुनिक बनाने की जरूरत को समझाया. उन्होंने छात्रों से ई-लाइब्रेरी के माध्यम से पढ़ाई करने की नसीहत देते हुए अच्छी तैयारी कर आईएस, आईपीएस, आरएस बनने की बात कही. वहीं
कार्यक्रम को कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल, उपखंड अधिकारी अभिषेक गोयल ने भी संबोधित किया.
इससे पूर्व मंत्री लालचंद कटारिया, राजेंद्र यादव ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी के साथ प्रभु श्रीनाथजी के राजभोग के दर्शन किए थे. जहां दर्शन के बाद मंदिर परंपरा अनुसार सभी का स्वागत किया गया.