राजसमंद. जिले के खमनोर थाना क्षेत्र के बड़ा भाणुजा गांव से वन विभाग की टीम ने दो मादा पैंथर को 4 घंटे के रेस्क्यू के बाद पकड़ा. जिसके बाद उन्हें अपने पिंजरे में डालकर जिला मुख्यालय कार्यालय लाया गया है. डीएफओ फतेह सिंह राठौड़ ने बताया कि गुरुवार को सूचना मिली की खमनोर थाना क्षेत्र के बड़ा भानुजा में गांव में दो मादा पैंथर आबादी क्षेत्र में पहुंच गए हैं.
इसके बाद उन्होंने आल्हा अधिकारी की टीम बनाकर उन्हें रवाना किया गया. करीब 4 घंटे के रेस्क्यू के बाद दोनों मादा पैंथर को पकड़ने में कामयाब हो पाए. जिला मुख्यालय कार्यालय लाए जाने के बाद मेडिकल जांच की जा रही है. दोनों को उपचार के बाद उचित स्थानों पर छोड़ा जाएगा.
पढ़ें- कोटा में फंसे 2100 छात्रों को लाने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने भेजी 71 बसें
डीएफओ से मिली जानकारी के अनुसार दोनों पैंथर मादा है. गांव के पास घना जंगल होने के चलते पानी की तलाश में पैंथर आबादी क्षेत्र में पहुंच गए. गांव में पैंथर की सूचना के बाद सनसनी फैल गई. जैसे ही सूचना मिली खमनोर के बड़ा भानुजा में एक पैंथर आबादी क्षेत्र में एक घर में बैठा है.
वहीं, दूसरा खेत के झाड़ के अंदर जिसके बाद वन विभाग की टीम रेस्क्यू के लिए मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर दोनों पैंथर को पिंजरे में बंद किया गया और उसे जिला मुख्यालय कार्यालय लाया गया और आगे की कार्रवाई की जा रही है.