राजसमंद. कोरोना के आंकड़ों में दिन-प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है. बुधवार को प्राप्त हुई कोरोना सैंपल की जांच रिपोर्ट में जिले से 38 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. चिकित्सा विभाग द्वारा इन सभी लोगों को कोविड- 19 सेंटर में भर्ती कर लिया गया है. वहीं 38 लोगों के संपर्क में आए अन्य व्यक्तियों को चिन्हित कर सैंपल लेने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. जिले में अब तक कोरोना के 1772 मामले सामने आ चुके हैं. लगातार जिले में कोरोना अपने पांव पसार रहा है.
![राजसमंद की खबर राजस्थान की खबर कोरोना के मामले राजसमंद में कोरोना के मामले rajsamand news rajasthan news covid 19 news corona case in rajsamand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/01:50:43:1600244443_rj-raj-01-rajsamand-7203313_16092020134912_1609f_01059_515.jpg)
यह भी पढ़ें: राजसमंद में Corona के 35 नए मामले आए सामने, कुल आंकड़ा 1724
वहीं चिकित्सा विभाग द्वारा लगातार जिले भर से सैंपल लेने का कार्य किया जा रहा है. जिले भर में ट्रैफिक पुलिस द्वारा बिना मास्क पहनकर वाहन चलाने वाले लोगों के खिलाफ चालान बनाए जा रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद कुछ लोग लापरवाही की आदतें छोड़ने का नाम नहीं ले रहे हैं और बिना मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं. अब तक कोरोना से पूरी तरह स्वस्थ होने पर 1403 व्यक्तियों को छुट्टी दे दी गई है. जिला प्रशासन द्वारा लगातार लोगों से मास्क पहनने की अपील की जा रही है.