राजसमंद. तीनों कृषि कानूनों के विरोध और किसान सभा के समर्थन में शनिवार को प्रदेश भर में जगह-जगह राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगाया जा रहा है. लेकिन, राजसमंद जिला मुख्यालय पर जाम लगाने के लिए प्रदर्शनकारियों की अपेक्षित भीड़ ही नहीं जुट पाई और ना ही प्रदर्शन के दौरान किसान मौजूद रहे. ऐसे में सांकेतिक प्रदर्शन कर प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति के नाम ई-मेल से ज्ञापन भेजा.
तीनों केंद्रीय कृषि कानून के विरोध में राजसमंद जिला मुख्यालय पर भी राष्ट्रीय किसान सभा की ओर से राष्ट्रीय राजमार्ग पर हाईवे जाम का कार्यक्रम प्रस्तावित था, लेकिन प्रदर्शनकारियों की अपेक्षित भीड़ ही नहीं जुट पाने से सांकेतिक प्रदर्शन किया गया.
पढ़ें: जालोरः शराब दुखांतिका के बाद प्रशासन सतर्क, हथकढ़ शराब के खिलाफ ग्रामीणों को किया जा रहा जागरूक
बता दें कि राष्ट्रीय किसान मोर्चा के राजसमंद जिला कार्यक्रम संयोजक सोहनलाल भाटी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रताप पुरा चौराहे पर जाम लगाना प्रस्तावित किया था, लेकिन यहां कार्यकर्ताओं की अपेक्षित भीड़ ही नहीं जुट पाई. ऐसे में शाखा के कार्यकर्ताओं ने महज कुछ ही देर में सांकेतिक प्रदर्शन कर प्रस्तावित जाम को खत्म कर दिया. कार्यकर्ताओं ने अपने ज्ञापन की एक प्रति महामहिम राष्ट्रपति को प्रेषित की है. ज्ञापन में राष्ट्रीय किसान मोर्चा ने कृषि कानूनों को वापस लेने और चुनाव बैलेट पेपर से करवाने सहित पांच मांग की है.