राजसमंद. अंडर-19 क्रिकेट टीम के कप्तान रह चुके अशोक मेनारिया रविवार को राजसमंद पहुंचे. मेनारिया का राज क्लब की ओर से स्वागत किया गया. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश के युवाओं में क्रिकेट को लेकर खास प्रेम है. उन्होंने कहा कि जिस समय मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया था उस दौरान बहुत सारी सुविधाओं का अभाव था. मेरे कई साथी अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन सुविधाएं नहीं मिलने की वजह से आज उन्हें अच्छा मौका नहीं मिल पाया.
मेनारिया ने कहा कि किसी भी छोटे शहर या गांव का जो बच्चा बेहतरीन प्रदर्शन कर सकता है, क्योंकि उसकी क्षमता का आंकलन करना नामुमकिन होता है. उन्होंने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी ने जब क्रिकेट में शुरुआत की थी और आज की स्थिति को देखें तो अनुमान लगाना कठिन होता है. उन्होंने कहा कि राजसमंद जिले में क्रिकेट की बहुत संभावनाएं हैं.
क्रिकेटरों का हौसला बढ़ाने की जरूरत...
मेनारिया ने क्रिकेट के लिए पिच और अन्य सुविधाएं बढ़ाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि खेल प्रेमियों का लगातार हौसला बढ़ाने की जरूरत है. वह लगातार अभ्यास कर रहे हैं और आने वाले दिनों में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए अपने आप को मानसिक रूप से तैयार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को भी लगातार खेल को लेकर और ज्यादा बेहतरीन कार्य करने चाहिए. जिससे अधिक से अधिक युवाओं को मौका मिल सके.
निरंतर अभ्यास और इच्छाशक्ति बनाएगी सफल...
उन्होंने कोरोना काल में हो रहे आईपीएल का भी जिक्र किया और कहा कि इस दौरान लोगों को स्टेडियम में बैठने का मौका भले ही नहीं मिल रहा हो, लेकिन लोग घरों पर आईपीएल का लुफ्त ले रहे हैं. वहीं, ईटीवी भारत के माध्यम से उन्होंने देश और प्रदेश के युवाओं से अपील की क्रिकेट में सुविधाओं का अभाव हो, लेकिन आपका निरंतर अभ्यास और इच्छाशक्ति आपको सफल बनाएगी.