ETV Bharat / state

Exclusive: किरण माहेश्वरी के विकास कार्यों के चलते जनता भाजपा को भारी बहुमत से जितायेगी: दीप्ति माहेश्वरी - Rajsamand News

राजसमंद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी दीप्ति माहेश्वरी ने रविवार को ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बाहरी और स्थानीय का कोई विशेष मुद्दा नहीं है, कांग्रेस ने अनावश्यक मुद्दा बनाया. राजसमंद में सबसे बड़ा मुद्दा विकास का है. माहेश्वरी ने कहा कि इस बार भी जनता बीजेपी को भारी बहुमत से जिताएगी.

Deepti Maheshwari interview,  BJP candidate Deepti Maheshwari
भाजपा प्रत्याशी दीप्ति माहेश्वरी
author img

By

Published : Apr 18, 2021, 5:56 PM IST

राजसमंद. प्रदेश की सहाड़ा, राजसमंद और सुजानगढ़ विधानसभाओं में शनिवार को हुए उपचुनाव में 60.37 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. तीनों विधानसभाओं के 1145 मतदान केंद्रों पर कोरोना संबंधी सभी दिशा-निर्देशों की पालना के साथ सुरक्षित और शांतिपूर्ण मतदान करवाया गया.

भाजपा प्रत्याशी दीप्ति माहेश्वरी से खास बातचीत-1

पढ़ें- राजस्थान उपचुनाव 2021: 3 सीटों पर हुए चुनाव में 60.37 फीसदी पड़े वोट, EVM में प्रत्याशियों का भाग्य कैद, दिग्गजों की साख दांव पर

जनता के समक्ष रखा विकास कार्यों का लेखा-जोखा

इसी बीच रविवार को राजसमंद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी दीप्ति माहेश्वरी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि विधानसभा उपचुनाव की घोषणा से पहले ही क्षेत्र में संपर्क अभियान शुरू कर दिया था. दीप्ति माहेश्वरी ने गांव-गांव पहुंचकर राजसमंद में दिवंगत विधायक किरण माहेश्वरी की ओर से किए गए विकास कार्यों का लेखा-जोखा जनता के समक्ष रखा. साथ ही उन्होंने लोगों से वोट देने की अपील की.

बाहरी और स्थानीय का कोई विशेष मुद्दा नहीं है

ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए दीप्ति माहेश्वरी ने बताया कि दिवंगत विधायक किरण माहेश्वरी की ओर से कराए गए विकास कार्यों को ध्यान में रखकर जनता निश्चित तौर पर इस बार भी बीजेपी को भारी बहुमत देगी. उन्होंने कहा कि बाहरी और स्थानीय का कोई विशेष मुद्दा नहीं है, कांग्रेस ने अनावश्यक मुद्दा बनाया.

भाजपा प्रत्याशी दीप्ति माहेश्वरी से खास बातचीत-2

राजसमंद में सबसे बड़ा मुद्दा विकास का है

माहेश्वरी ने बताया कि राजसमंद में सबसे बड़ा मुद्दा विकास का है और दिवंगत विधायक किरण माहेश्वरी ने प्रत्येक क्षेत्र में विकास कराया है. उन्होंने बीजेपी के वरिष्ठ नेता गुलाबचंद कटारिया के मामले को लेकर कहा कि उस विवाद को अनावश्यक तूल दिया गया. उन्होंने कहा कि उनकी भावना गलत नहीं थी और उन्होंने बाद में माफी भी मांगी है.

सांसद दीया कुमारी की तारीफ

ईटीवी भारत से विशेष बातचीत के दौरान माहेश्वरी ने राजसमंद सांसद दीया कुमारी की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि दीया कुमारी ने बड़ी बहन के जैसे इस चुनाव में उनका साथ दिया है. उन्होंने कहा कि अगर वे जीत हासिल करती है तो निश्चित तौर पर केंद्र में दीया कुमारी और राजसमंद के प्रतिनिधि के तौर पर दीप्ति दोनों मिलकर राजसमंद के विकास को बुलंदियों पर पहुंचाएंगे.

बता दें, राजसमंद सीट पर लगातार 4 चुनाव से भाजपा काबिज है. ऐसे में इस सीट को बचा कर रखना भी अपने आप में भाजपा के लिए बड़ी चुनौती होगी. इस सीट पर राजसमंद सांसद दीया कुमारी, विधायक मदन दिलावर और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया की साख दांव पर है.

राजसमंद. प्रदेश की सहाड़ा, राजसमंद और सुजानगढ़ विधानसभाओं में शनिवार को हुए उपचुनाव में 60.37 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. तीनों विधानसभाओं के 1145 मतदान केंद्रों पर कोरोना संबंधी सभी दिशा-निर्देशों की पालना के साथ सुरक्षित और शांतिपूर्ण मतदान करवाया गया.

भाजपा प्रत्याशी दीप्ति माहेश्वरी से खास बातचीत-1

पढ़ें- राजस्थान उपचुनाव 2021: 3 सीटों पर हुए चुनाव में 60.37 फीसदी पड़े वोट, EVM में प्रत्याशियों का भाग्य कैद, दिग्गजों की साख दांव पर

जनता के समक्ष रखा विकास कार्यों का लेखा-जोखा

इसी बीच रविवार को राजसमंद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी दीप्ति माहेश्वरी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि विधानसभा उपचुनाव की घोषणा से पहले ही क्षेत्र में संपर्क अभियान शुरू कर दिया था. दीप्ति माहेश्वरी ने गांव-गांव पहुंचकर राजसमंद में दिवंगत विधायक किरण माहेश्वरी की ओर से किए गए विकास कार्यों का लेखा-जोखा जनता के समक्ष रखा. साथ ही उन्होंने लोगों से वोट देने की अपील की.

बाहरी और स्थानीय का कोई विशेष मुद्दा नहीं है

ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए दीप्ति माहेश्वरी ने बताया कि दिवंगत विधायक किरण माहेश्वरी की ओर से कराए गए विकास कार्यों को ध्यान में रखकर जनता निश्चित तौर पर इस बार भी बीजेपी को भारी बहुमत देगी. उन्होंने कहा कि बाहरी और स्थानीय का कोई विशेष मुद्दा नहीं है, कांग्रेस ने अनावश्यक मुद्दा बनाया.

भाजपा प्रत्याशी दीप्ति माहेश्वरी से खास बातचीत-2

राजसमंद में सबसे बड़ा मुद्दा विकास का है

माहेश्वरी ने बताया कि राजसमंद में सबसे बड़ा मुद्दा विकास का है और दिवंगत विधायक किरण माहेश्वरी ने प्रत्येक क्षेत्र में विकास कराया है. उन्होंने बीजेपी के वरिष्ठ नेता गुलाबचंद कटारिया के मामले को लेकर कहा कि उस विवाद को अनावश्यक तूल दिया गया. उन्होंने कहा कि उनकी भावना गलत नहीं थी और उन्होंने बाद में माफी भी मांगी है.

सांसद दीया कुमारी की तारीफ

ईटीवी भारत से विशेष बातचीत के दौरान माहेश्वरी ने राजसमंद सांसद दीया कुमारी की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि दीया कुमारी ने बड़ी बहन के जैसे इस चुनाव में उनका साथ दिया है. उन्होंने कहा कि अगर वे जीत हासिल करती है तो निश्चित तौर पर केंद्र में दीया कुमारी और राजसमंद के प्रतिनिधि के तौर पर दीप्ति दोनों मिलकर राजसमंद के विकास को बुलंदियों पर पहुंचाएंगे.

बता दें, राजसमंद सीट पर लगातार 4 चुनाव से भाजपा काबिज है. ऐसे में इस सीट को बचा कर रखना भी अपने आप में भाजपा के लिए बड़ी चुनौती होगी. इस सीट पर राजसमंद सांसद दीया कुमारी, विधायक मदन दिलावर और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया की साख दांव पर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.