ETV Bharat / state

राजसमंद में बारिश का दौर जारी, राजसमंद झील में पहुंच रहा गोमती नदी का पानी - राजसमंद झील

राजसमंद में बारिश का दौर जारी है. जिससे गोमती नदी का पानी राजसमंद झील में पहुंचने लगा है. इससे राजसमंद के बाशिंदों को पानी की आवक को देखते हुए झील के छलकने की आस बढ़ी है. हालांकि वर्तमान में पानी भराव क्षमता से काफी दूर है.

rajsamand news, gomati river news , राजसमंद में बारिश , rajsamand lake news,
author img

By

Published : Aug 29, 2019, 7:11 PM IST

राजसमंद. शहर सहित आसपास के इलाकों में गुरुवार सुबह से ही रिमझिम बारिश का दौर चल रहा था. जिससे शहरवासयों को गर्मी से राहत मिली तो वहीं तापमान में भी गिरावट आई.

गोमती नदी का पानी पहुंच रहा राजसमंद झील में

बता दें कि इस बार मानसून की अच्छी बारिश होने से जहां एक ओर गोमती नदी पानी राजसमंद झील में पहुंचा. राजसमंद के बाशिंदों की आस थी की गोमती नदी का पानी राजसमंद झील में आएगा. लेकिन बारिश कम होने से गोमती नदी की बहाव क्षमता धीमी हो गई थी जिससे पानी झील तक नहीं पहुंच पाया था. लेकिन गुरुवार को स्थानीय बाशिंदों की ये तमन्ना भी पूरी हो गई.

पढ़ें: जयपुर : मुस्लिम स्कूल को कुर्क करने का आदेश... छात्रों का भविष्य संकट में

झील में 6.40 फीट पानी

दोपहर बाद गोमती नदी का पानी एशिया की दूसरी मीठे पानी की झील में पहुंचा. राजसमंद झील की भराव क्षमता 32 फिट है. झील में वर्तमान में 6.40 फिट पानी है. लेकिन गोमती नदी की पानी की आवक शुरू होने से राजसमंद के बाशिंदों की आस और बढ़ गई कि झील का पानी अब और बढ़ सकता है. देखना होगा कि झील का पानी आने वाले दिनों में कितना झील में पड़ पाता है. क्योंकि 2017 के बाद से राजसमंद झील नहीं छलकी है.

राजसमंद. शहर सहित आसपास के इलाकों में गुरुवार सुबह से ही रिमझिम बारिश का दौर चल रहा था. जिससे शहरवासयों को गर्मी से राहत मिली तो वहीं तापमान में भी गिरावट आई.

गोमती नदी का पानी पहुंच रहा राजसमंद झील में

बता दें कि इस बार मानसून की अच्छी बारिश होने से जहां एक ओर गोमती नदी पानी राजसमंद झील में पहुंचा. राजसमंद के बाशिंदों की आस थी की गोमती नदी का पानी राजसमंद झील में आएगा. लेकिन बारिश कम होने से गोमती नदी की बहाव क्षमता धीमी हो गई थी जिससे पानी झील तक नहीं पहुंच पाया था. लेकिन गुरुवार को स्थानीय बाशिंदों की ये तमन्ना भी पूरी हो गई.

पढ़ें: जयपुर : मुस्लिम स्कूल को कुर्क करने का आदेश... छात्रों का भविष्य संकट में

झील में 6.40 फीट पानी

दोपहर बाद गोमती नदी का पानी एशिया की दूसरी मीठे पानी की झील में पहुंचा. राजसमंद झील की भराव क्षमता 32 फिट है. झील में वर्तमान में 6.40 फिट पानी है. लेकिन गोमती नदी की पानी की आवक शुरू होने से राजसमंद के बाशिंदों की आस और बढ़ गई कि झील का पानी अब और बढ़ सकता है. देखना होगा कि झील का पानी आने वाले दिनों में कितना झील में पड़ पाता है. क्योंकि 2017 के बाद से राजसमंद झील नहीं छलकी है.

Intro:राजसमंद- राजसमंद शहर सहित आसपास के इलाकों में गुरुवार सुबह से ही रिमझिम बारिश का दौर चल रहा था. जिससे शहरवासयों को गर्मी से राहत मिली तो वही तापमान में भी गिरावट आई वही आपको बता दें. कि इस बार मानसून की अच्छी बारिश होने से जहां एक और गोमती नदी पानी राजसमंद झील में पहुंचा. राजसमंद के बाशिंदों की आस थी की गोमती नदी का पानी राजसमंद झील में आएगा. लेकिन बारिश कम होने से


Body:गोमती नदी बहाव क्षमता धीमी हो गई थी जिससे पानी झील तक नहीं पहुंच पाया था.लेकिन गुरुवार दोपहर बाद गोमती नदी का पानी एशिया की दूसरी मीठे पानी की झील में पहुंचा. आपको बता दें. कि राजसमंद झील एशिया की दूसरी मीठे पानी की झील है. जिसके भराव क्षमता 32 फिट है. राजसमंद झील में वर्तमान में 6.40 फिट पानी है. लेकिन गोमती नदी की पानी की आवक शुरू होने से राजसमंद के बाशिंदों की आस और बढ़ गई. की झील का पानी अब और बढ़ सकता है.अब देखना होगा कि झील का पानी आने वाले दिनों में कितना पड़ता है.क्योंकि 2017 में राजसमंद झील छल की थी.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.