देवगढ़ (राजसमंद). राजस्थान पुलिस के विशेष अभियान आवाज के तहत रविवार को लसानी गांव में पुलिस थाना देवगढ़ द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव और सीआई समंदर सिंह चंपावत के निर्देशन में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में कॅरियर महिला मण्डल लसानी की टीम और महिलाओं ने भाग लिया है. कार्यकम की अध्यक्षता थाना अधिकारी देवगढ़ नाना लाल सालवी द्वारा और मुख्य अतिथि चिकित्सक विजय चोधरी द्वारा की गई.
सवांद कार्यक्रम में महिलाओं ने लसानी ग्राम पंचायत में एक पुलिस चौकी लगाने की बात कही, जिससे ग्राम पंचायत में अपराधों में कमी आ सके. थानाधिकारी सालवी ने बताया कि घरेलू हिंसा बढ़ रही है, इसे महिलाओं ने जितना सहा, ये उतना ही बढ़ता गया है. आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं. अगर एक महिला को उसे अपने घर में ही सम्मान नहीं मिल पा रहा तो बाकी दुनिया जीतने की सोच बेईमानी है. इसे रोकना है तो महिलाओं को ही खुद आगे आकर इसके खिलाफ खड़ा होना होगा, इसकी शुरुआत हर महिला अपने स्तर से करे, दूसरे से उम्मीद न करें.
राजस्थान पुलिस के ऑपरेशन आवाज अभियान से महिलाओं को दुर्गा की शक्ति का भी अहसास कराया जाएगा, ताकि युवतिया किसी भी समस्या से निपटने का साहस कर सकें. कार्यक्रम में शिक्षा और कानूनी जानकारी के साथ घरेलू हिंसा, यौन उत्पीड़न, बच्चों के साथ होने वाली हिंसा, छेड़छाड़, सेफ टच और अनसेफ टच, गरिमा और राजसमंद महिला हेल्पलाइन नंबर और उनके प्रयोग की जानकारी दी. चिकित्सक विजय चौधरी ने कोविड से बचाव के बारे मे जानकारी और जागरूकता प्रदान की.
यह भी पढ़ें- राजधानी में बेखौफ बदमाश, दो अलग-अलग घटनाओं को अंजाम देकर की 1.20 करोड़ की लूट
इस अवसर पर महिलाओं ने कई सवाल किए और थाना अधिकारी को कहा कि लसानी में कई घटनाएं होती है, जिससे पुलिस चौकी नहीं होने के कारण समय पर कार्रवाई नहीं हो पाती है, इसलिए गांव में पुलिस चौकी की स्थापना हो. इस अवसर पर मुकेश मीणा, पुष्पा रूपावत, हरीनारायण सहित पूरी टीम मौजूद रही.