राजसमंद. एसीबी की टीम ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए जिले के आमेट पंचायत समिति के लिकी पंचायत में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी अभिनव शर्मा को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. एसीबी एएसपी राजेश चौधरी ने बताया कि आरोपी ग्राम विकास अधिकारी को न्यायालय में पेश किया गया. जहां से 15 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
गौरतलब है कि शुक्रवार को एसीबी की टीम ने लिकी पंचायत में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी अभिनव शर्मा को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए दबोचा था. अभिनव शर्मा ने ग्राम पंचायत लिकी के मुंडकोशिया में श्मशान घाट कार्य करवाया गया था.
यह भी पढ़ें- बूंदी: ACB की बड़ी कार्रवाई, 14 हजार की रिश्वत लेते लेडी सिंघम ट्रैप
जिसके पेठे 1 लाख 99 हजार 826 का बिल पास करवाने की एवज में ग्राम विकास अधिकारी अभिनव शर्मा ने 90 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी. जिस पर राजसमंद एसीबी ने मामले का सत्यापन के बाद ट्रैप का आयोजन किया और ग्राम विकास अधिकारी के बैग से 50 हजार रुपए की रिश्वत राशि के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया था.