राजसमंद. कोरोना वैक्सीन को लेकर केंद्र और राज्य के बीच में राजनीतिक घमासान जारी है. इसी कड़ी में वैक्सीन की कमी की खबरें भी लगातार कई जगह से सामने आ रही है. लेकिन अगर राजसमंद जिले की बात करें तो यहां कोरोना वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में मौजूद है.
राजसमंद जिला आरसीएच डॉक्टर सुरेश मीणा ने बताया कि बुधवार की सुबह तक जिले में 5,730 डोज का स्टॉक था. वहीं जिले को आज 12,200 डोज और मिल जाएगी. ऐसे में जिले में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है और पर्याप्त मात्रा में स्टॉक होने से अगले 5 दिन तक जिले वासियों को वैक्सीन की डोज लगातार लगाई जाएगी. हालांकि उन्होंने बताया कि गुरुवार को महाशिवरात्रि होने पर अवकाश रहेगा.
डॉ. सुरेश मीणा ने बताया कि राजसमंद जिले को अब तक 51,400 कोविशील्ड वैक्सीन मिली है. जबकि 2,440 कोवैक्सीन की डोज मिली है. जिले में रोजाना 6000 बुजुर्गों को टीका लगाया जा सकता है.