राजसमंद. जिले में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. हर गुजरते दिन के साथ यहां संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. बुधवार को भी यहां एक 31 साल के युवाक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 169 पर पहुंच गई है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेपी बुनकर ने बताया कि, पॉजिटिव मिला युवक कांकरोली का रहने वाला है. वो 1 जून से 16 जून तक गीतांजलि हॉस्पिटल में भर्ती था, जहां उसका डिप्रेशन का इलाज चल रहा था. उसी दौरान कोरोना की जांच के लिए उसके सैंपल लिए गए थे. जिसमें वो पॉजिटिव मिला है. फिलहाल उसे कोरोना के इलाज के लिए आरके राजकीय जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन में भर्ती करा दिया गया है. साथ ही उसके संपर्क में आने वाले लोगों को चिन्हित कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
पढ़ेंः ऐतिहासिक होगी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की वर्चुअल रैली: सतीश पूनिया
उन्होंने बताया कि, जिले में अब तक 5 हजार 862 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिसमें से 169 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि, 5 हजार 334 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं, 339 सैंपल्स की रिपोर्ट अभी आना बाकी है.
सैंपलिंग में लाई गई तेजी...
चिकित्सा विभाग ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप पर लगाम लगाने के लिए सैंपलिंग की प्रक्रिया तेज कर दी है. बुधवार को भी चिकित्सा विभाग की टीमों ने आर के राजकीय जिला चिकित्सालय से 22, सामान्य जिला चिकित्सालय नाथद्वारा से 46, राजसमंद ब्लॉक से 42, केलवाड़ा ब्लॉक से 22, भीम ब्लॉक से 11, देवगढ़ ब्लाक से 33, आमेट ब्लॉक से 43, रेलमगरा ब्लॉक से 34 और खमनोर ब्लॉक से 25 लोगों के सैंपल लेकर आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर में जांच के लिए भिजवाए हैं.