राजसमंद. जिले में कोरोना वायरस महामारी का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. आए दिन यहां कोरोना से संक्रमित लोग सामने आ रहे हैं. गुरुवार को आई रिपोर्ट में भी 7 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिसके बाद से जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच हुआ है. वहीं, अगर कुल मामलों की बात करें तो, जिले में अब तक कोरोना के 68 मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें से 22 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है.
एक्शन मोड में है प्रशासन...
चिकित्सा विभाग की तरफ से लगातार स्कैनिंग का काम किया जा रहा है. इसके लिए चिकित्सा विभाग ने कई टीमें गठित कर रखी हैं, जो अलग-अलग इलाकों में जाकर लोगों की स्कैनिंग कर रही हैं. साथ ही लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क लगाने के लिए लगातार अपील कर रही है. जिसमें क्षेत्र के लोगों को बताया जा रहा है कि, कोरोना वायरस से बचने का सबसे सरल उपाय सोशल डिस्टेंसिंग ही है.
पढ़ेंः शहर में सैनिटाइजेशन के लिए जयपुर निगम प्रशासन खरीदेगा बूस्टर स्प्रे मशीन
राजसमंद में ज्यादातर मामले गुजरात और महाराष्ट्र आने वाले प्रवासियों के सामने आ रहे हैं. इससे राहत भरी खबर ये है कि, ये वायरस गांव में फैलने में असफल रहा है. क्योंकि ज्यादातर मामले जो सामने आए हैं. वो क्वॉरेंटाइन सेंटर के बताए जा रहे हैं.
वहीं, प्रशासन ने शहर में सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक बाजार खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं. जिससे शहर में दिनभर लोगों की चहल-पहल बनी रहती है. इसके अलावा अनावश्यक रूप से वाहन लेकर पर घूमने वाले लोगों पर ट्रैफिक पुलिस कार्रवाई कर चालान काट रही है.