राजसमंद. जिले में सोमवार को सुबह आर.एन.टी मेडिकल कॉलेज से आई सैंपल रिपोर्ट में 4 और नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है. जिसमें से दो युवक भुडान के टांको की भागल के है, एक वृद्धा खरनोटा की और एक व्यक्ति कुम्भलगढ़ के उमरवास का है.
सभी पॉजिटिव केस के निकट संपर्क में आने वाले लोगों को चिन्हित कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. यह जानकारी मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर जेपी बुनकर ने दी.
पढ़ेंः महिलाओं से उठक-बैठक लगवाने का वीडियो वायरल, डीजीपी ने दिया स्पष्टीकरण
उन्होंने बताया कि पॉजिटिव केस निकलने पर जिला स्तर से टीमों का गठन कर सम्बन्धित क्षेत्रों में भेजा गया है और निकट संपर्क में आने वाले लोगों को चिन्हित करते हुए सैंपल की कार्रवाई सर्वे कार्य को शुरू करवा दिया गया है.
चारों कोरोना पॉजिटिव मरीज राजकीय आर.के. जिला चिकित्सालय में उपचाररत हैं. सीएमएचओ डॉ. जेपी बुनकर, आरसीएचओ डॉ. सुरेश मीणा, डॉ. दीक्षा, डीएनओ विनित दवे ने खरनोटा पहुंचकर पॉजिटिव वृद्धा के निकट संपर्क में आने वाले लोगों को चिन्हित किया और उनके साथ रहने वाली बेटी से मिलकर पिछले कुछ दिनों में उसके संपर्क में आने वाले लोगों के बारे में विस्तार से जानकारी ली. इस अवसर पर खरनोट सरपंच सोहनलाल गुर्जर भी उपस्थित थे.
65 वर्षीय वृद्धा मुम्बई में अपने दोहिते के सगाई समारोह में भाग लेने 3 अन्य व्यक्तियों के साथ 20 मार्च को मुम्बई पहुंची थी. वहां बस द्वारा 6 मई को आमेट पहुंची, जहां से उसे क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया. वहां से पिकअप द्वारा वह घर पहुंची और घर में ही आईसोलेशन में थी. आरके राजकीय जिला चिकित्सालय में सैंपल लिया गया. जिसकी रिर्पोर्ट सोमवार को कोरोना पॉजिटिव पाई गई.
पढ़ेंः राजस्थान में मनरेगा के तहत 22 लाख श्रमिकों का हुआ नियोजन: सचिन पायलट
भुडान के टांको की भागल निवासी दो युवक मुम्बई से 5 मई को बाइक द्वारा रवाना होकर 7 मई को यहां पहुंचे थे. आरके राजकीय जिला चिकित्सालय से इन दोनों युवकों को हाउसिंग बोर्ड स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया था. सैम्पल में उक्त दोनों युवक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
कुम्भलगढ़ के उमरवास निवासी 35 वर्षीय युवा मुम्बई के बोरीवली ईस्ट से दिनांक 4 मई को बस द्वारा चारभुजा पहुंचा. जहां उसको क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया और आरके राजकीय जिला चिकित्सालय में 108 के माध्यम से सैम्पल हेतु भिजवाया गया.
सूचना मिलने पर एपिडिमियोलोजिस्ट हरिश कुमार पलासिया और तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के जला सलाहकार हार्दिक जोशी ने आरके राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचकर निकट संपर्क की सूचियां तैयार करवाई.
पढ़ेंः दूसरे राज्यों में फंसे हैं 19 लाख राजस्थानी, सांसद-विधायक ही बताएं पहले किसे लाएं : CM गहलोत
जिले में अब तक कुल 1 हजार 428 सैम्पल लिए गए है. जिसमें से 20 पॉजिटिव, 1 हजार 363 नेगेटीव और 45 की रिपोट आनी बाकी है. सोमवार को आरके राजकीय जिला चिकित्सालय से 26, उपजिला चिकित्सालय नाथद्वारा से 10 सेम्पल जांच हेतु उदयपुर भिजवाए गए हैं.