ETV Bharat / state

राजसमंद में अक्टूबर से शुरू होगी कोरोना लैब, कलेक्टर ने की लोगों से मास्क पहनने की अपील - कलेक्टर ने लोगों से मास्क पहनने की अपील

राजसंमद में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में जिले में कोरोना की स्थिति को लेकर जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. कलेक्टर ने कहा कि जिले में कोरोना लैब की शुरुआत अक्टूबर के पहले सप्ताह तक पूरी कर ली जाएगी. उन्होंने बताया कि लैब के कार्य में लगातार तेजी से कार्य किया जा रहा है.

राजसमंद में शुरू होगी कोरोना लैब
राजसमंद में शुरू होगी कोरोना लैब
author img

By

Published : Sep 19, 2020, 12:04 PM IST

राजसमंद. वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप प्रदेश में दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में राजसमंद में भी कोरोना के आंकड़ों में तेज गति से इजाफा हो रहा है. जिला प्रशासन द्वारा लगातार आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. इस बीच जिले की कोरोना स्थिति को लेकर ईटीवी भारत से खास बातचीत में जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने बताया कि जिले में लगातार कोरोना के आंकड़े बढ़ रहे हैं.

राजसमंद में शुरू होगी कोरोना लैब

इसे देखते हुए सभी उपखंडों में मास्क नहीं पहनने वालों के चालान बनाए जा रहे हैं. साथ ही सभी उपखंड अधिकारी और तहसीलदार अपने-अपने क्षेत्र में मास्क नहीं पहनने वालों के विरुद्ध कार्रवाई कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि हर उपखंड रोज 50 चालान प्रतिदिन बनाए जा रहे हैं. इसी के साथ कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर दुकानों को सील करने का कार्य किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए चिकित्सा व्यवस्थाओं को भी और अधिक मजबूत बनाया जा रहा है. जिले में लगातार ऑक्सीजन बेड की संख्या भी बढ़ाई जा रही है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में ऑक्सीजन बेड की संख्या 10 दिनों के भीतर 170 करने का काम कर रहे हैं.

पोसवाल ने बताया कि जिले में कोरोना लैब की शुरुआत अक्टूबर के पहले सप्ताह तक पूरी कर ली जाएगी. उन्होंने बताया कि लैब के कार्य में लगातार तेजी से कार्य किया जा रहा है. अब तक लैब स्थापित करने के लिए 50 से 60 सिद्धि कार्य पूरा किया जा चुका है. लैब के लिए मशीन उदयपुर से आ गई है. उन्होंने कहा कि अक्टूबर से लैब शुरू होने से कोरोना सैंपल जांच में आसानी हो जाएगी.

पोसवाल ने कहा कि लोगों में लॉकडाउन के अनलॉक होने के बाद कुछ लापरवाही नजर आ रही है. इसे देखते हुए सभी उपखंड अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं. जिले में अब तक कोरोना के 43 हजार 775 सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 1876 मामले सामने आ चुके हैं. कोरोना से अब तक कुल मौतें जिले में 28 हो चुकी हैं.

पढ़ेंः कोरोना संक्रमण को लेकर बांसवाड़ा में व्यापारियों की अनूठी पहल

इसी के साथ 1450 व्यक्तियों के कोरोना संक्रमण से पूरी तरह स्वस्थ होने पर संस्थागत आइसोलेशन से छुट्टी दे दी गई है. इसके साथ ही होम क्वॉरेंटाइन हुए पॉजिटिव व्यक्ति के बाहर घूमते हुए पाए जाने पर उन्हें कोविड-19 सेंटर भेजने के निर्देश दिए हैं. वहीं पॉजिटिव व्यक्ति के परिवार के सदस्यों को भी दृष्टिगत रखा जाएगा. मेडिकल फैसिलिटेशन ऑक्सीजन और प्रत्येक सीएससी में 12-12 बैड तैयार किए जा रहे हैं. जिला कलेक्टर ने लोगों से अपील की है कि बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग करें.

राजसमंद. वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप प्रदेश में दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में राजसमंद में भी कोरोना के आंकड़ों में तेज गति से इजाफा हो रहा है. जिला प्रशासन द्वारा लगातार आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. इस बीच जिले की कोरोना स्थिति को लेकर ईटीवी भारत से खास बातचीत में जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने बताया कि जिले में लगातार कोरोना के आंकड़े बढ़ रहे हैं.

राजसमंद में शुरू होगी कोरोना लैब

इसे देखते हुए सभी उपखंडों में मास्क नहीं पहनने वालों के चालान बनाए जा रहे हैं. साथ ही सभी उपखंड अधिकारी और तहसीलदार अपने-अपने क्षेत्र में मास्क नहीं पहनने वालों के विरुद्ध कार्रवाई कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि हर उपखंड रोज 50 चालान प्रतिदिन बनाए जा रहे हैं. इसी के साथ कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर दुकानों को सील करने का कार्य किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए चिकित्सा व्यवस्थाओं को भी और अधिक मजबूत बनाया जा रहा है. जिले में लगातार ऑक्सीजन बेड की संख्या भी बढ़ाई जा रही है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में ऑक्सीजन बेड की संख्या 10 दिनों के भीतर 170 करने का काम कर रहे हैं.

पोसवाल ने बताया कि जिले में कोरोना लैब की शुरुआत अक्टूबर के पहले सप्ताह तक पूरी कर ली जाएगी. उन्होंने बताया कि लैब के कार्य में लगातार तेजी से कार्य किया जा रहा है. अब तक लैब स्थापित करने के लिए 50 से 60 सिद्धि कार्य पूरा किया जा चुका है. लैब के लिए मशीन उदयपुर से आ गई है. उन्होंने कहा कि अक्टूबर से लैब शुरू होने से कोरोना सैंपल जांच में आसानी हो जाएगी.

पोसवाल ने कहा कि लोगों में लॉकडाउन के अनलॉक होने के बाद कुछ लापरवाही नजर आ रही है. इसे देखते हुए सभी उपखंड अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं. जिले में अब तक कोरोना के 43 हजार 775 सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 1876 मामले सामने आ चुके हैं. कोरोना से अब तक कुल मौतें जिले में 28 हो चुकी हैं.

पढ़ेंः कोरोना संक्रमण को लेकर बांसवाड़ा में व्यापारियों की अनूठी पहल

इसी के साथ 1450 व्यक्तियों के कोरोना संक्रमण से पूरी तरह स्वस्थ होने पर संस्थागत आइसोलेशन से छुट्टी दे दी गई है. इसके साथ ही होम क्वॉरेंटाइन हुए पॉजिटिव व्यक्ति के बाहर घूमते हुए पाए जाने पर उन्हें कोविड-19 सेंटर भेजने के निर्देश दिए हैं. वहीं पॉजिटिव व्यक्ति के परिवार के सदस्यों को भी दृष्टिगत रखा जाएगा. मेडिकल फैसिलिटेशन ऑक्सीजन और प्रत्येक सीएससी में 12-12 बैड तैयार किए जा रहे हैं. जिला कलेक्टर ने लोगों से अपील की है कि बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.