राजसमंद. उत्तर भारत में लगातार बर्फबारी की वजह से कई जिलों में सर्दी का सितम है. राजसमंद में भी ठंड से लोग परेशान हो रहे हैं. इस बार की ठंड ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं. शुक्रवार सुबह 7 बजे तक अधिकतम तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 0.8 डिग्री सेल्सियस जा पहुंचा.
गुरुवार शाम से ही शीत लहर का दौर चल रहा है. जिसके कारण शहर के बाशिंदे परेशान नजर आए. पिछले 1 सप्ताह से कोहरा छाए रहने की वजह से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में उतार-चढ़ाव आ रहा है. पिछले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.
पढ़ें: स्पेशल: बयाना के पान से इस साल पाकिस्तानियों के लब नहीं होंगे लाल, पाला ले डूबा
वहीं शुक्रवार को कोहरा छाए रहने से वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. ठंड से निजात पाने के लिए लोग अलाव का सहारा लेते हुए नजर आए. इस हाड़ कंपा देने वाली ठंड ने लोगों को घरों में कैद रहने को मजबूर कर दिया है. वहीं मौसम विभाग ने इस सप्ताह में ठंड का प्रकोप और ज्यादा बढ़ने की संभावना जताई है, क्योंकि उत्तर भारत में लगातार बर्फबारी का दौर जारी है.