राजसमंद. नाथद्वारा नगर पालिका के चुनाव परिणाम में कांग्रेस को 40 वार्डों में से 29 पर जीत हासिल हुई है. वहीं 10 सीट पर भाजपा और एक सीट निर्दलीय के खाते में गई है. चुनाव परिणाम जारी होने के बाद माना जा रहा है कि भाजपा को भीतरघात के चलते नुकसान उठाना पड़ा है. इसका डर पहले से भाजपा को सता रहा था. जबकि, इस चुनाव परिणाम में कांग्रेस को उम्मीद से बढ़कर जनादेश मिला है.
कांग्रेस के पदाधिकारी यह मानकर चल रहे थे कि 40 में से 25 सीटें उनके खाते में आ सकती हैं, जबकि, उनकी आशा से बढ़कर उन्हें 29 सीटें मिलीं हैं. जिससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं की खुशी दुगनी हो गई. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने नगर की हृदयस्थली चौपाटी पर भव्य आतिशबाजी की और मिठाइयां बांटी. इसके साथ ही क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर सीपी जोशी के जयकारे भी लगाए.
यह भी पढ़ें : गांधी परिवार से SPG सुरक्षा वापस लिए जाने के खिलाफ कांग्रेस का लोकसभा में हंगामा
जानकारी के मुताबिक निकाय चुनाव के परिणाम में सबसे बड़ी जीत वार्ड 9 में कांग्रेस के श्यामलाल गुर्जर ने 478 मतों से दर्ज की है. वहीं सबसे कम अंतर से वार्ड 34 में भाजपा की ललिता काबरा मात्र 4 मतों से विजयी हुई.17 वार्डों में खड़े 21 निर्दलीय प्रत्याशियों में से केवल एक निर्दलीय प्रत्याशी ही जीत हासिल कर पाया. वार्ड नंबर 17 से निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व पालिका उपाध्यक्ष अपनी साख बचाने में कामियाब रहे. चुनाव परिणाम के बाद अब 26 नवंबर को पालिका अध्यक्ष के चुनाव होने हैं. अभी से कांग्रेस में डॉ सीपी जोशी के चहेते रमेश राठौड़ का नाम अध्यक्ष पद की दौड़ में सबसे आगे बताया जा रहा है.