राजसमंद. राजसमंद में विधानसभा उपचुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है. उपचुनाव को लेकर भाजपा महिला मोर्चा ने भी अपनी कमर कस ली है. इसी कड़ी में मोर्चा का सम्मेलन 1 मार्च को जिला मुख्यालय पर आयोजित किया जाएगा.
बीजेपी के राजसमंद जिला मीडिया प्रवक्ता अरविंद सिंह भाटी ने बताया कि भाजपा महिला सम्मेलन 1 मार्च को प्रस्तावित है. जिसकी तैयारियों को लेकर महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री और जिला प्रभारी इंद्रा राजपुरोहित ने महिला पदाधिकारियों के साथ भाजपा जिला कार्यालय पर बैठक ली.
पढ़ें- राजसमंद: राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दी प्रस्तुतियां
बैठक को संबोधित करते हुए इंद्रा राजपुरोहित ने कहा कि हम सभी को उपचुनाव में पूरे जोश के साथ लगना है. साथ ही 1 मार्च को महिला मोर्चा के सम्मेलन में अधिक से अधिक महिलाओं को प्रत्येक बूथ से लाना है. इस दौरान राजपुरोहित ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि गहलोत सरकार ने महिलाओं के साथ पक्षपात पूर्ण रवैया अपना रखा है.
हम महिलाएं भी पुरुषों के बराबर की हिस्सेदारी रखते हैं. चुनाव में पुरूष और महिला के वोट की कीमत समान है, तो अधिकार भी समान होने चाहिए. लेकिन गहलोत सरकार ने हमें इससे वंचित रखा है. विधानसभा चुनाव प्रभारी संगीता कुंवर चौहान ने कहा कि महिलाएं भी किसी से कम नही हैं. हम गहलोत सरकार को इस उपचुनाव में आईना दिखा देंगे.