राजसमंद. जिला चिकित्सा अधिकारी जेपी बुनकर ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर जिले में स्थिति नियंत्रण में है. पिछले दिनों भीलवाड़ा के बांगड़ अस्पताल से जो नाम सामने आए थे. उन सभी की स्कैनिंग कर ली गई है और सभी स्वस्थ हैं. वहीं 9 लोगों का सैंपल लिया गया था और जांच रिपोर्ट में सभी नेगेटिव पाए गए हैं.
चिकित्सा अधिकारी ने आम लोगों से अपील की है कि राज्य सरकार ने जो गाइडलाइन जारी की है और बीमारी की गंभीरता को देखते हुए जो शट डाउन का निर्णय लिया है. उसे आम जनता गंभीरता से पालन करें. घर में ही रहे और जरूरी काम होने पर ही बाहर निकले.
यह भी पढ़ेंः राजसमंदः दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए आगे आया नगर परिषद, जनसहयोग खाद्य सामग्री के पैकेट तैयार, जल्द होगा वितरण
उन्होंने बताया कि इस महामारी को देखते हुए सभी को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए. राजसमंद में भी सोमवार को सभी दुकानें बंद रहीं. खासतौर से दैनिक जीवन में काम आने वाले दूध मेडिसिन और खाद्य सामग्री की दुकानें सुचारू रूप से चलती रही. वह ईटीवी भारत भी आप सभी लोगों से अपील करता है कि आवश्यक हो तो ही घर से निकले. अन्यथा अपने घर पर ही रहें.