राजसमंद. नगर की लाइफ लाइन झील कहलाती है. इस झील को सहेजने और संरक्षित झील की श्रेणी में रखने की मांग लगातार उठती रही है, लेकिन आज स्थानीय लोगों के अरमानों को उस वक्त पंख लग गए, जब राजसमंद नगर परिषद के नवनिर्वाचित सभापति अशोक टांक और उपसभापति चुन्नीलाल पंचोली ने झील संरक्षण की शपथ ली.
राजसमंद नगर परिषद के नवनिर्वाचित सभापति अशोक टांक और उपसभापति चुन्नीलाल पंचोली ने आज राजसमंद झील के जलघरा घाट पर विधि विधान से राजसमंद झील की पूजा-अर्चना की और झील संरक्षण की शपथ ली. इस दौरान नगर परिषद के कई नवनिर्वाचित पार्षद भी मौजूद रहे. ऐसे में राजसमंद नगर वासियों के झील संरक्षण के उम्मीदों को आज फिर बल मिला है.
नवनिर्वाचित सभापति अशोक टांक ने झील की सफाई और पवित्रता बनाए रखने का भरोसा दिलाया है. इस अवसर पर द्वारकाधीश मंदिर प्रबंधन की ओर से नवनिर्वाचित नगर परिषद के सभापति और पार्षदों का सम्मान भी किया गया. मंदिर अधिकारी भगवती लाल पालीवाल ने सभापति, उपसभापति और अन्य गणमान्य पार्षदों को ईकलाई ओढ़ाकर उनका स्वागत किया.
यह भी पढ़ें- विधानसभा बजट सत्र: कोटा में स्वयंसेवक पर हमले की घटना पर हंगामा, कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित
इस अवसर पर पूर्व जिला प्रमुख नारायण सिंह भाटी कांग्रेस नेता गोविंद सनाढ्य पार्षद हेमंत गुर्जर, हेमंत रजक, दीपक जैन, मोनिका खटीक, शालिनी कच्छावा, राजकुमारी पालीवाल, मांगीलाल टांक आदि मौजूद रहे.