राजसमंद. गुजरात के अहमदाबाद से दो नाबालिग लड़कियों के अपहरण करने और एक महीने से अधिक बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. दोनों ही नाबालिग फिलहाल बाल कल्याण समिति के आश्रय स्थल में है.
पढ़ें- भरतपुर: ससुर ने पुत्रवधु के साथ किया दुष्कर्म, मामला दर्ज
जानकारी के अनुसार राजसमंद के दिवेर थाना क्षेत्र में रोड पर मिली नाबालिग बालिकाओं की आपबीती सुन सरपंच ने थाने पहुंचाया. जहां से रात हो जाने से चाइल्ड लाइन की ओर से बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया गया और वहां से आश्रय स्थल भिजवाया गया.
क्या है पूरा मामला...
गुजरात के अहमदाबाद की दो सगी बहनें अपने पिता के साथ रहती थी. दोनों नाबालिग जब घर से बाहर जाती तो दो लड़के उन्हें घूरते थे और फब्तियां कस कर परेशान करते थे. एक दिन बालिकाओं का पिता के साथ कहासुनी हो गया और दोनों बहनें अपनी बुआ के घर जाने के लिए रात में ही घर से निकल गई. इसी दौरान उनको रास्ते में दोनों युवकों ने रोका और नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया.
बालिकाओ को जब होश आया तो खुद को उदयपुर के गोगुंदा के जंगलों में पाया. यहां आरोपियों ने दोनों को मिट्टी के कमरों में रखा था. इस दौरान आरोपियों ने नाबालिग के साथ मारपीट की और दुष्कर्म की वारदा को अंजाम दिया. साथ ही शादी करने का दबाव बनाया. बालिकाओं को एक महीना से अधिक बंधक बनाकर रखा और आरोपियों ने कई बार दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
पढ़ें- अलवर: युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने, अश्लील वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करने का मामला
इसी बीच कुछ दिन पहले आरोपी बाइक से दोनों को राजसमंद जिला लाया, जहां से दोनों बहनें मौका पाकर भाग गई. इस दौरान छापली सरपंच ने दोनों की मदद की और पुलिस थाना पहुंचा. साथ ही चाइल्ड लाइन को सूचित किया गया.
बाल कल्याण समिति राजसमंद अध्यक्ष कोमल पालीवाल ने बताया कि मामले में बाल कल्याण समिति की ओर से बालिकाओ के द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना पत्र को जिला पुलिस अधीक्षक को भेजकर जीरो एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है.