देवगढ़ (राजसमंद). जिले के देवगढ़ थाना क्षेत्र के देवगढ़ पाली मार्ग पर काली घाटी सेक्शन में विकट मोड़ पर मंगलवार देर शाम को एक गाय को बचाने के प्रयास में एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. जिसमें कार सवार एक व्यक्ति घायल हो गया.
जानकारी के अनुसार सोजत रोड जिला पाली निवासी दो व्यक्ति भीलवाड़ा से सोजत जा रहे थे. देवगढ़ पाली मार्ग पर देवगढ़ थाना क्षेत्र में काली घाटी के प्रथम मोड़ पर अचानक गाय आई गाय को बचाने के प्रायस में कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई.
पढ़ें- जांच रिपोर्ट देरी से आने की वजह से अब लिए जा रहे कम सैंपल: राजसमंद CMHO
इस दौरान हादसे में रुस्तम (40) पिता मदद आली गम्भीर रूप से घायल हो गया. वहीं, सुनील पिता अमृत लाल उम्र 38 साल ने कूद कर अपनी जान बचाई. जिसके बाद घायल को 108 चालक बालूराम की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवगढ़ पर पहुंचाया गया. जहां चिकित्सक की ओर से प्राथमिक उपचार किया गया. गनीमत ये रही कि हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानी नहीं हुई, लेकिन कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.