राजसमंद. जिला मुख्यालय के कांकरोली थाना अंतर्गत मोही फाटक पर ट्रेन ने कार को चपेट में ले लिया. जिसमें कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. जानकारी के अनुसार कांकरोली थाना अंतर्गत मोही फाटक पर शुक्रवार को मारवाड़ से मावली जाने वाली ट्रेन की चपेट में एक कार आ गई, जिससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.
गनीमत यह रही कि इस हादसे के वक्त कार में कार चालक के अलावा कोई और व्यक्ति नहीं था और बड़ा हादसा होने से टल गया. वहीं कार चालक बाल-बाल बचे. हादसे की सूचना मिलते ही भारी तादाद में लोगों की भीड़ जमा हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मारवाड़ से मावली जा रही ट्रेन को मोही फाटक से क्रॉस करते समय कांकरोली से आ रहे कार चालक ने मोही की तरफ जाते समय यह हादसा घटित हुआ.
यह भी पढ़ेंः राजसमंद में गैस पाइपलाइन को मिली केंद्र सरकार की स्वीकृति, सांसद दीया कुमारी ने जताया आभार
बताया जा रहा है कि कार चालक हेडफोन फोन लगाए हुए था. जिस कारण से कार चालक को ट्रेन की आवाज नहीं सुनाई दी. जिससे कार ट्रेन की चपेट में आ गई और कार के परखच्चे उड़ गए. वहीं घटना के बाद कांकरोली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. और घटनास्थल मौजूद लोगों को वहां से हटाया. वहीं इस हादसे को लेकर रेलवे पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दी है.