ETV Bharat / state

जमीनी विवाद में भाई और भाभी ने ही करवाई भाई की हत्या - Rajsamand News

राजसमंद पुलिस ने महज 48 घंटे में ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जमीनी विवाद में भाई और भाभी ने ही 2 लाख रुपए देकर अपने रिश्तों का लहू बहा दिया.

जमीनी विवाद  राजसमंद न्यूज  राजसमंद में हत्या  Murder in Rajsamand  Rajsamand News  Ground dispute
भाई और भाभी ने ही करवाई भाई की हत्या
author img

By

Published : Apr 5, 2021, 9:35 PM IST

राजसमंद. जिला पुलिस ने महज 48 घंटे में ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस दिल-दहलाने वाली वारदात के पीछे की कहानी भी उतनी खौफनाक है, यहां जमीनी विवाद में भाई-भाभी ने अपने ही भाई की हत्या करने के लिए 2 लाख की सुपारी दी थी.

भाई और भाभी ने ही करवाई भाई की हत्या

राजसमंद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश गुप्ता ने बताया, 1 अप्रैल को केलवाड़ा थाना क्षेत्र के परमारों की भागल निवासी मंजू बाई ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसका पति उदय सिंह खेत की रखवाली के लिए सो रहा था. लेकिन जब वह सुबह खेत पर पहुंची तो वहां खून के निशान मिले और उसका पति वहां नहीं मिला. इस पर परिजनों और गांव के लोग मौके पर पहुंचे तो कुएं में उदय सिंह का शव मिला. उसके चेहरे और सिर में गहरे घाव के निशान थे. इसकी जांच करते हुए पुलिस ने साइबर टीम, एफएसएल टीम और एमओबी टीम की मदद ली.

यह भी पढ़ें: बेसुमार संपत्ति हड़पने के लिए पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को निपटाया, Lover संग गई जेल

पुलिस ने जांच के दौरान मृतक उदय सिंह के बड़े पिता के लड़के हीरा सिंह और उसकी पत्नी नाथी बाई से अलग-अलग पूछताछ की, तो दोनों के बयान विरोधाभासी मिले. इस पर नाथी बाई से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने कबूल किया कि वह और उसका पति हीरा सिंह पुश्तैनी जमीन बेचना चाह रहे थे. उनके ऊपर कर्ज था, लेकिन उदय सिंह जमीन नहीं बेचने पर अड़ा था. इस बात को लेकर पहले भी उनके बीच विवाद हुआ था, जो थाने और कोर्ट कचहरी तक पहुंचा था.

यह भी पढ़ें: पर्ची फेंककर कबाड़ी व्यवसायी से 50 लाख रुपए रंगदारी की मांग

इसी विवाद के चलते उसने उदय सिंह की हत्या करने के लिए अपने मुंह बोले भाई नारू भील से संपर्क किया. हालांकि, पुलिस का कहना है कि नारू और नाई बाई में अवैध संबंध भी थे. नारू ने उदय सिंह की हत्या की सुपारी किशन भील, प्रेम सिंह और भेरू लाल भील को 2 लाख में दी. हत्या करने से पहले आरोपियों ने शराब पार्टी की और बाद में रात को करीब 12 से 12:30 बजे जाकर उदय सिंह की लाठी, कुल्हाड़ी के वार से हत्या कर दी और खेत पर निर्माणाधीन कुएं में शव को डाल दिया. हत्या के बाद सभी और आरोपी इधर-उधर बिखर गए और अनजान बन गए. पुलिस ने सबसे पहले हीरा सिंह और उसकी पत्नी नाती को दबोचा. इनकी निशानदेही पर बाद में सभी आरोपियों को शिकंजे में ले लिया. हालांकि, भेरूलाल को मारवाड़ और प्रेम सिंह को अहमदाबाद से पकड़ा. पुलिस आरोपियों को मंगलवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की कोशिश करेगी.

राजसमंद. जिला पुलिस ने महज 48 घंटे में ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस दिल-दहलाने वाली वारदात के पीछे की कहानी भी उतनी खौफनाक है, यहां जमीनी विवाद में भाई-भाभी ने अपने ही भाई की हत्या करने के लिए 2 लाख की सुपारी दी थी.

भाई और भाभी ने ही करवाई भाई की हत्या

राजसमंद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश गुप्ता ने बताया, 1 अप्रैल को केलवाड़ा थाना क्षेत्र के परमारों की भागल निवासी मंजू बाई ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसका पति उदय सिंह खेत की रखवाली के लिए सो रहा था. लेकिन जब वह सुबह खेत पर पहुंची तो वहां खून के निशान मिले और उसका पति वहां नहीं मिला. इस पर परिजनों और गांव के लोग मौके पर पहुंचे तो कुएं में उदय सिंह का शव मिला. उसके चेहरे और सिर में गहरे घाव के निशान थे. इसकी जांच करते हुए पुलिस ने साइबर टीम, एफएसएल टीम और एमओबी टीम की मदद ली.

यह भी पढ़ें: बेसुमार संपत्ति हड़पने के लिए पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को निपटाया, Lover संग गई जेल

पुलिस ने जांच के दौरान मृतक उदय सिंह के बड़े पिता के लड़के हीरा सिंह और उसकी पत्नी नाथी बाई से अलग-अलग पूछताछ की, तो दोनों के बयान विरोधाभासी मिले. इस पर नाथी बाई से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने कबूल किया कि वह और उसका पति हीरा सिंह पुश्तैनी जमीन बेचना चाह रहे थे. उनके ऊपर कर्ज था, लेकिन उदय सिंह जमीन नहीं बेचने पर अड़ा था. इस बात को लेकर पहले भी उनके बीच विवाद हुआ था, जो थाने और कोर्ट कचहरी तक पहुंचा था.

यह भी पढ़ें: पर्ची फेंककर कबाड़ी व्यवसायी से 50 लाख रुपए रंगदारी की मांग

इसी विवाद के चलते उसने उदय सिंह की हत्या करने के लिए अपने मुंह बोले भाई नारू भील से संपर्क किया. हालांकि, पुलिस का कहना है कि नारू और नाई बाई में अवैध संबंध भी थे. नारू ने उदय सिंह की हत्या की सुपारी किशन भील, प्रेम सिंह और भेरू लाल भील को 2 लाख में दी. हत्या करने से पहले आरोपियों ने शराब पार्टी की और बाद में रात को करीब 12 से 12:30 बजे जाकर उदय सिंह की लाठी, कुल्हाड़ी के वार से हत्या कर दी और खेत पर निर्माणाधीन कुएं में शव को डाल दिया. हत्या के बाद सभी और आरोपी इधर-उधर बिखर गए और अनजान बन गए. पुलिस ने सबसे पहले हीरा सिंह और उसकी पत्नी नाती को दबोचा. इनकी निशानदेही पर बाद में सभी आरोपियों को शिकंजे में ले लिया. हालांकि, भेरूलाल को मारवाड़ और प्रेम सिंह को अहमदाबाद से पकड़ा. पुलिस आरोपियों को मंगलवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की कोशिश करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.