देवगढ़ (राजसमंद). नगर पालिका चेयरमैन चुनाव को लेकर मतदान प्रक्रिया रविवार सुबह 10 बजे से शुरू होकर 2 बजे खत्म हो चुकी हैं. चेयरमैन चुनाव को लेकर के प्रशासन ने तैयारियां इससे पूर्व ही कर ली थी. शांति की दृष्टि से नगर के हर क्षेत्र में पुलिस जवान गश्त करते नजर आए.
पढ़ेंः जयपुर पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, कई कार्यक्रमों में करेंगी शिरकत
वहीं, नगरपालिका के आसपास भारी मात्रा में पुलिस जाप्ता तैनात रहा. नगर पालिका से 200 मीटर पहले ही आमेट देवगढ़ मार्ग पर बैरिकेडिंग कर के आवागमन को रोक दिया गया था. नगरपालिका के 25 वार्ड के पार्षद मतदान के लिए कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के पार्षद अलग-अलग दल के रूप में मतदान स्थल नगरपालिका पहुंचे. भारतीय जनता पार्टी के 14 पार्षद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के सानिध्य में मतदान के लिए नगर पालिका पहुंचे.
वहीं, दूसरे खेमे में कांग्रेस के 11 नगरपालिका पार्षद चेयरमैन चुनाव के लिए मतदान करने के लिए मतदान स्थल नगर पालिका में पहुंचे. नगर पालिका क्षेत्र के विजय सभी 25 पार्षद सवेरे 11:30 बजे से पूर्व ही मतदान करने के लिए नगर पालिका पहुंच चुके थे. ऐसे में परिणामों की सूची भी जल्दी ही तैयार हो गई. मतगणना, मतदान के तुरंत बाद शुरू की गई. नगरपालिका के सभी 25 पार्षद के मतदान करने के बाद हुई मतगणना में भारतीय जनता पार्टी के शोभालाल रेगर ने 14-11 से देवगढ़ के नगर पालिका चेयरमैन पद पर विजय हासिल की है.
पढ़ेंः जयपुर: इंडियन आइडल में चयन कराने का दिया झांसा, 70 हजार रुपए ऐंठे
उल्लेखनीय है कि नगर पालिका चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 25 वार्डों में से 14 वार्ड में अपनी विजय पताका फहराई थी. वहीं, कांग्रेस ने 11 वार्डों में विजय हासिल की थी. हालांकि कयास लगाए जा रहे थे कि क्रॉस वोटिंग की संभावना है, लेकिन मतगणना के बाद यह स्पष्ट हो गया कि भाजपा के सभी सदस्यों ने भाजपा उम्मीदवार को मतदान किया. कांग्रेस के विजय सभी पार्षदों ने कांग्रेस उम्मीदवार को मतदान किया है.