राजसमंद. जिले में रविवार को बीजेपी के नवनिर्मित जिला कार्यालय का उद्घाटन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वर्चुअल माध्यम से किया. इस दौरान प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, सांसद दीया कुमारी, विधायक किरण माहेश्वरी और कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ भी मौजूद रहे. वहीं वर्चुअल माध्यम से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भी इस कार्यक्रम से जुड़े रहे.
संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने मीडिया से बातचीत में विजयदशमी की देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी. साथ ही उन्होंने कहां की आज असत्य पर सत्य की जीत है. उन्होंने कहा कि 2 कार्यालय का उद्घाटन भीलवाड़ा और राजसमंद और 6 कार्यालय का शिलान्यास राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा किया गया है. यह कार्यालय आम जनता की जन सेवा के लिए बनेंगे.
भारतीय जनता पार्टी का कार्य का विस्तार और संचार यहां से होगा. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं ने तन मन धन से इस निर्माण में सहयोग किया है. वहीं सांसद दीया कुमारी ने इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी के अथक प्रयासों से पार्टी को नया कार्यालय मिला है. हमें आगामी दिनों के चुनावों में पार्टी को विजय दिलाने के लिए कमर कस कर तैयारी करनी चाहिए.
राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी ने कहा कि इस कार्यालय से अब लगातार चुनाव की जीत निश्चित होगी. क्योंकि कार्यकर्ता यहां से नई ऊर्जा और आशा के साथ कार्य करेगा. वहीं कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह ने भगवान चारभुजा नाथ के जयकारे के साथ अपना उद्बोधन शुरू किया. उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में पार्टी को जिताने के लिए हम सभी को आज ही से प्रयास करना शुरू करने चाहिए, जिससे आने वाले दिनों में हमें सफलता मिले.