राजसमंद. प्रदेश में पंचायती राज चुनाव का बिगुल बज चुका है. इसके साथ ही कांग्रेस और भाजपा के नेताओं ने जिलों का दौरा शुरू कर दिया है. रविवार को भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार अलका मूंदड़ा राजसमंद भाजपा जिला कार्यालय पहुंचीं, जहां उनका भाजपा जिला अध्यक्ष और महिला मोर्चा की पदाधिकारियों ने स्वागत किया.
इस दौरान अलका मूंदड़ा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में प्रदेश के तत्कालीन मुद्दों पर बातचीत की. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय राजनीतिक दृष्टिकोण से बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि आगामी दिनों में पंचायती राज चुनाव प्रदेश में है. उन्होंने बताया कि वे महिला मोर्चा की पदाधिकारियों की बैठक लेकर चुनाव की तैयारियों का जायजा ले रही है.
कानून व्यवस्था को लेकर गहलोत पर साधा निशाना
अलका मूंदड़ा ने प्रदेश में लगातार बढ़ते अपराध को लेकर गहलोत सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत प्रदेश के गृह मंत्री भी हैं, इसके बाद भी प्रदेश में लगातार महिलाओं के साथ उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ रही हैं. उन्होंने कहा कि सीएम अशोक गहलोत पहले अपनी सरकार को बचाने की कवायद में लगे रहते हैं. उन्होंने कहा कि सीएम अब निगम चुनाव में इधर-उधर उठापटक की राजनीति में लगे हैं.
पढ़ें- Exclusive : खिलाड़ियों को नौकरी दिलवाना मेरा जुनून था जिसे मैंने पूरा किया :अशोक चांदना
नोटबंदी से हुआ फायदा
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष अलका मूंदड़ा ने नोटबंदी के 4 साल पूरे होने को लेकर कहा कि कांग्रेस की जब 60 साल तक केंद्र में सरकार थी तब उन्होंने कोई अच्छा काम नहीं किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने नोटबंदी को लेकर जो कदम उठाया उससे काफी फायदा हुआ. उन्होंने कहा कि यह बात कांग्रेस नेता भी जानते हैं, लेकिन वह बोल नहीं सकते हैं.
आज भारत पूरी दुनिया का रोल मॉडल
मूंदड़ा ने केंद्र की मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि पिछले 6 सालों में जो विकास के काम हुए हैं, वह अपने आप जनता तक पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा कि यही वजह है कि आज भारत पूरी दुनिया का रोल मॉडल बन गया है.
बिहार में बनेगी NDA की सरकार
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष अलका मूंदड़ा ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि आगामी दिनों में जब परिणाम आएंगे तब एनडीए की सरकार ही बनेगी. उन्होंने कहा कि बिहार में इस बार भी नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि अभी जो एग्जिट पोल सामने आ रहा है, वह वास्तविक स्थिति नहीं है.