ETV Bharat / state

उपचुनाव को लेकर कांग्रेस कर रही ओछी राजनीति -पुरोहित - Preparation for Rajsamand assembly by-election

राजसमंद में शनिवार को भाजपा जिला पदाधिकारियों की बैठक आयोजित हुई. बैठक में प्रदेश और केंद्रीय संगठन की ओर से प्राप्त आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की गई.

राजसमंद जिला पदाधिकारियों की बैठक, Preparation for Rajsamand assembly by-election
राजसमंद जिला पदाधिकारियों की बैठक
author img

By

Published : Mar 13, 2021, 8:59 PM IST

राजसमंद. भारतीय जनता पार्टी राजसमंद जिला पदाधिकारियों की बैठक शनिवार को जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित हुई. इस बैठक में प्रदेश और केंद्रीय संगठन की ओर से प्राप्त आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की गई.

राजसमंद विधानसभा उपचुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा ने अब अपने कार्यक्रमों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. भाजपा जिला मीडिया प्रवक्ता अरविंद सिंह भाटी ने बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पुरोहित की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में जिला पदाधिकारी के साथ केंद्रीय संगठन और प्रदेश नेतृत्व की ओर से निर्देशित कार्यक्रमों पर चर्चा की गई. साथ ही विधानसभा उपचुनाव, हल्ला बोल कार्यक्रम और मंडल प्रशिक्षण वर्ग पर चर्चा की गई.

बता दें कि जिला अध्यक्ष पुरोहित ने भीम, नाथद्वारा और कुंभलगढ़ विधानसभा के सभी मंडल प्रशिक्षण वर्ग के आयोजन के निर्देश दिए, जिसमें कम से कम 100 से अधिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति अनिवार्य रूप से रखने के निर्देश दिए. इस बैठक में जिला संगठन प्रभारी दामोदर अग्रवाल ने आगामी कार्यक्रमों की क्षेत्रवार कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी.

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पुरोहित ने कहा कि उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ओछी राजनीति कर रही है. रेलमगरा क्षेत्र के जीतवास में हुई कांग्रेस की बैठक पर निशाना साधते हुए पुरोहित ने कहा कि कांग्रेस ने कहा कि राजसमंद विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस द्वारा ने जो विकास कराया, भाजपा ने उसको सीमित रखा है.

पुरोहित ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को बयान देने से पहले विधानसभा क्षेत्र में जाकर भाजपा की ओर से करवाए गए विकास को देखना चाहिए. पुरोहित ने कहा कि भाजपा कांग्रेस के जुमलेबाज पार्टी नहीं है, भाजपा विकास की राजनीति करती है. राजसमंद की जनता जागरुक हो चुकी है और आगामी उपचुनाव में कांग्रेस को सबक सिखाएगी.

पढ़ें- विधायक गणेश घोघरा के बाद रामकेश मीणा ने भी कहा- आदिवासियों का धर्म हिंदू नहीं है

इस बैठक में जिला महामंत्री सुनील जोशी, पूर्व जिला अध्यक्ष भंवरलाल शर्मा, जिला उपाध्यक्ष लता मादरेचा, महेश आचार्य, महेंद्र कोठारी, जिला महामंत्री हरि सिंह राव, कोषाध्यक्ष मान सिंह बारहठ, जिला मंत्री महेंद्र सिंह चौहान, हरदयाल सिंह, रामलाल जाट, भाजयुमो जिलाध्यक्ष जगदीश पालीवाल,जवाहर लाल जाट समेत कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

राजसमंद. भारतीय जनता पार्टी राजसमंद जिला पदाधिकारियों की बैठक शनिवार को जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित हुई. इस बैठक में प्रदेश और केंद्रीय संगठन की ओर से प्राप्त आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की गई.

राजसमंद विधानसभा उपचुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा ने अब अपने कार्यक्रमों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. भाजपा जिला मीडिया प्रवक्ता अरविंद सिंह भाटी ने बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पुरोहित की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में जिला पदाधिकारी के साथ केंद्रीय संगठन और प्रदेश नेतृत्व की ओर से निर्देशित कार्यक्रमों पर चर्चा की गई. साथ ही विधानसभा उपचुनाव, हल्ला बोल कार्यक्रम और मंडल प्रशिक्षण वर्ग पर चर्चा की गई.

बता दें कि जिला अध्यक्ष पुरोहित ने भीम, नाथद्वारा और कुंभलगढ़ विधानसभा के सभी मंडल प्रशिक्षण वर्ग के आयोजन के निर्देश दिए, जिसमें कम से कम 100 से अधिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति अनिवार्य रूप से रखने के निर्देश दिए. इस बैठक में जिला संगठन प्रभारी दामोदर अग्रवाल ने आगामी कार्यक्रमों की क्षेत्रवार कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी.

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पुरोहित ने कहा कि उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ओछी राजनीति कर रही है. रेलमगरा क्षेत्र के जीतवास में हुई कांग्रेस की बैठक पर निशाना साधते हुए पुरोहित ने कहा कि कांग्रेस ने कहा कि राजसमंद विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस द्वारा ने जो विकास कराया, भाजपा ने उसको सीमित रखा है.

पुरोहित ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को बयान देने से पहले विधानसभा क्षेत्र में जाकर भाजपा की ओर से करवाए गए विकास को देखना चाहिए. पुरोहित ने कहा कि भाजपा कांग्रेस के जुमलेबाज पार्टी नहीं है, भाजपा विकास की राजनीति करती है. राजसमंद की जनता जागरुक हो चुकी है और आगामी उपचुनाव में कांग्रेस को सबक सिखाएगी.

पढ़ें- विधायक गणेश घोघरा के बाद रामकेश मीणा ने भी कहा- आदिवासियों का धर्म हिंदू नहीं है

इस बैठक में जिला महामंत्री सुनील जोशी, पूर्व जिला अध्यक्ष भंवरलाल शर्मा, जिला उपाध्यक्ष लता मादरेचा, महेश आचार्य, महेंद्र कोठारी, जिला महामंत्री हरि सिंह राव, कोषाध्यक्ष मान सिंह बारहठ, जिला मंत्री महेंद्र सिंह चौहान, हरदयाल सिंह, रामलाल जाट, भाजयुमो जिलाध्यक्ष जगदीश पालीवाल,जवाहर लाल जाट समेत कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.