ETV Bharat / state

राजसमंद: भीम उपखंड अधिकारी ने मुख्य बाजार में किया पैदल भ्रमण, हटवाया अतिक्रमण - व्यापारियों को दिशा-निर्देश

राजसमंद में भीम उपखंड अधिकारी संजय कुमार गोरा ने बुधवार को कस्बे के मुख्य बाजार का पैदल भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने व्यापारियों के द्वारा दुकानों के बाहर किए गए अतिक्रमण को हटवाया और व्यापारियों को हिदायत भी दी. साथ ही मुख्य बाजार में बिना मास्क लगाए घुम रहे 15 व्यक्तियों से जुर्माना भी वसूला गया.

Bhima subdivision officer, देवगढ़ राजसमंद न्यूज़
भीम उपखंड अधिकारी संजय कुमार गोरा ने मुख्य बाजार का पैदल भ्रमण किया
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 9:13 PM IST

देवगढ़ (राजसमंद). भीम उपखंड अधिकारी संजय कुमार गोरा ने बुधवार को कस्बे के मुख्य बाजार का पैदल भ्रमण किया. उनके साथ यातायात पुलिस का जाप्ता भी साथ रहा. वो तहसील मार्ग से मुख्य बाजार से होते हुए भीम डाक बंगला और बदनोर चौराहै तक पैदल गए. इस दौरान उन्होंने व्यापारियों के द्वारा दुकानों के बाहर किए गए अतिक्रमण को हटवाकर यातायात व्यवस्था सुचारू करवाई.

पढ़ें: कोरोना संकट में नुकसान पहुंचाने की ताक में साइबर अपराधी, रहें सावधान

बता दें कि व्यापारियों ने राखी के त्योहार के चलते राखियों के दुकानों के काफी बाहर तक स्टॉल सजा रखे थे, जिसके चलते आने-जाने वाले लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा था. ऐसे में उपखंड अधिकारी ने व्यपारियों को तत्काल प्रभाव से दुकान के बाहर किए गए अतिक्रमण को हटाने का आदेश दिया. वहीं, इस दौरान कई दुकानदारों ने उपखंड अधिकारी के दौरे की जानकारी लगते ही दुकान के बाहर सजाए गए सामानों को समेट लिया था.

इस दौरान उपखंड अधिकारी संजय कुमार गोरा ने व्यापारियों को हिदायत भी दी. उन्होंने कहा कि आप लोग इस तरह अपनी दुकानों के बाहर अतिक्रमण कर रास्ते को जाम करने की कोशिश ना करें. साथ ही दुकानदारों से कोरोना संक्रमण के मद्देनजर दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए कहा. इस दौरान मुख्य बाजार में बिना मास्क लगाए घुम रहे 15 व्यक्तियों से जुर्माना भी वसूला गया.

पढ़ें: बाड़मेर: मानवता शर्मसार, युवक को बंधक बनाकर किया अमानवीय व्यवहार

गौरतलब है कि इससे पहले भी उपखंड अधिकारी संजय कुमार गोरा ने कई बार क्षेत्र का पैदल भ्रमण कर फैली हुई गंदगी ग्राम पंचायत विकास अधिकारी और सरपंच को मौके पर बुलाकर दिखाई थी. साथ ही गंदगी से भरी नालियों को सफाई कर्मचारियों को बुलाकर साफ करवाया था.

देवगढ़ (राजसमंद). भीम उपखंड अधिकारी संजय कुमार गोरा ने बुधवार को कस्बे के मुख्य बाजार का पैदल भ्रमण किया. उनके साथ यातायात पुलिस का जाप्ता भी साथ रहा. वो तहसील मार्ग से मुख्य बाजार से होते हुए भीम डाक बंगला और बदनोर चौराहै तक पैदल गए. इस दौरान उन्होंने व्यापारियों के द्वारा दुकानों के बाहर किए गए अतिक्रमण को हटवाकर यातायात व्यवस्था सुचारू करवाई.

पढ़ें: कोरोना संकट में नुकसान पहुंचाने की ताक में साइबर अपराधी, रहें सावधान

बता दें कि व्यापारियों ने राखी के त्योहार के चलते राखियों के दुकानों के काफी बाहर तक स्टॉल सजा रखे थे, जिसके चलते आने-जाने वाले लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा था. ऐसे में उपखंड अधिकारी ने व्यपारियों को तत्काल प्रभाव से दुकान के बाहर किए गए अतिक्रमण को हटाने का आदेश दिया. वहीं, इस दौरान कई दुकानदारों ने उपखंड अधिकारी के दौरे की जानकारी लगते ही दुकान के बाहर सजाए गए सामानों को समेट लिया था.

इस दौरान उपखंड अधिकारी संजय कुमार गोरा ने व्यापारियों को हिदायत भी दी. उन्होंने कहा कि आप लोग इस तरह अपनी दुकानों के बाहर अतिक्रमण कर रास्ते को जाम करने की कोशिश ना करें. साथ ही दुकानदारों से कोरोना संक्रमण के मद्देनजर दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए कहा. इस दौरान मुख्य बाजार में बिना मास्क लगाए घुम रहे 15 व्यक्तियों से जुर्माना भी वसूला गया.

पढ़ें: बाड़मेर: मानवता शर्मसार, युवक को बंधक बनाकर किया अमानवीय व्यवहार

गौरतलब है कि इससे पहले भी उपखंड अधिकारी संजय कुमार गोरा ने कई बार क्षेत्र का पैदल भ्रमण कर फैली हुई गंदगी ग्राम पंचायत विकास अधिकारी और सरपंच को मौके पर बुलाकर दिखाई थी. साथ ही गंदगी से भरी नालियों को सफाई कर्मचारियों को बुलाकर साफ करवाया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.