नाथद्वारा (राजसमंद). विधायक और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी अपनी पांच दिवसीय नाथद्वारा यात्रा खत्मकर रविवार को जयपुर के लिए रवाना हुए हैं. वे रेलमांगर में स्वर्गीय पूर्व विधायक शिव सिंह के परिजनों से मुलाकात कर सड़क मार्ग से ही जयपुर प्रस्थान किए हैं. इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष ने मीडिया से मुखातिब होते हुए क्षेत्र की जनता और व्यापारियों का आभार व्यक्त किया.
उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के दौरान कई प्रकार की तकलीफों का सामना करना पड़ा लेकिन क्षेत्र की जनता ने उनका साथ दिया, इसके लिए उनका धन्यवाद. नाथद्वारा नगर एक सुनियोजित विकास की ओर बढ़ रहा है, जिसका परिणाम आने वाले समय मे नाथद्वारा की जनता को यहां के व्यापारियों को मिलेगा.
यह भी पढ़ें- गुर्जर महापंचायत ने सरकार को दिया 31 अक्टूबर तक का अल्टीमेटम, समझौते की पालना नहीं हुई तो 1 नवंबर से आंदोलन
उन्होंने बताया कि उनकी कोशिश रहेगी कि नाथद्वारा चहुमुखी विकास करे और इस कार्य में जनसहभागिता रहे. जनता की राय और उच्च मापदंडों के अनुरूप कार्य किया जाएगा. नाथद्वारा से प्रस्थान करने से पूर्व डॉ. जोशी ने बस स्टैंड स्थित इंदरा रसोई का अवलोकन किया और संचालक से इसके बारे में जानकारी प्राप्त की. साथ ही नवरात्रि तक भोजन और फलाहार उनकी तरफ से फ्री में वितरित करने की घोषणा की.