राजसमंद. जिला मुख्यालय के राजनगर स्थित श्री चारभुजा नाथ मंदिर में रविवार को अन्नकूट एवं छप्पन भोग महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. भगवान श्री चारभुजा नाथ को 56 भोग के दर्शनों के लिए मंदिर में भारी संख्या में भक्त मौजूद रहे.
कार्यक्रम सदस्य सुनील ने बताया कि महोत्सव के तहत माहेश्वरी समाज के भवन से भगवान के लिए छप्पन भोग और अन्नकूट सामग्री को श्री चारभुजा मंदिर लाने के लिए धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में समाज के लोग प्रभु के भजनों पर नाचते गाते नजर आए.
बता दें कि मुख्य मार्ग से होकर शोभायात्रा चारभुजा मंदिर पहुंची. इसके बाद यह सामग्री प्रभु के सम्मुख धराई गई. इस दौरान भक्तों का आना शुरू हो गया. जो रात तक जारी रहा. संध्या बेला में जब प्रभु के छप्पन भोग के मनोरथ के दर्शन खुले तो परिवेश में उल्लास छा गया.
यह भी पढ़ें : गोपाष्टमी विशेष : सालासर की बालाजी गौशाला, यहां गायों के लिए RO का पानी, कूलर-पंखे भी लगे, खाने में भी उनको स्पेशल डाइट
वहीं रात में अन्नकूट लूट का अनूठा कार्यक्रम हुआ. जिसमें कई क्विंटल चावल से तैयार प्रसाद एवं विविध मिठाइयां प्रभु के सम्मुख सजाई गई. फिर अन्नकूट लूट की रस्म शुरू हुई. परंपरा अनुसार माहेश्वरी समाज द्वारा आमंत्रित आदिवासी परिवारों के सदस्य वहां पहुंचे और उक्त सामग्री को लूटने की रस्म निभाई गई. महोत्सव को लेकर मंदिर परिसर सहित पूरे बाजार को रंग-बिरंगी बिजली रोशनी से सजाया गया था.