राजसमंद. महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि राजसमंद राज्य विकास मिशन कि चारों महिला समिति के अपने कार्यालय होंगे. लंबे समय से यह मांग महिलाओं द्वारा उठाई जा रही थी, लेकिन पूर्व विधायक ने इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया था.
राजसमंद महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि राजसमंद में राजीविका मिशन के मुंडोल, महासतियों की मादड़ी, एमडी, केलवा महिला सहकारी समितियों के कार्यालयों का निर्माण होगा. लंबे समय से महिलाओं की यह मांग थी, लेकिन स्थानीय विधायक ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया. उन्होंने यहां विकास की प्रचुर संभावनाएं होने पर भी अन्य जिले की तुलना में पिछड़ा होने का आरोप लगाते हुए कहा कि गहलोत सरकार विकास की गंगा बहाएगी.
पढ़ें- सालेह मोहम्मद ने प्रदेश वासियों को दी रमजान की शुभकामनाएं, स्वास्थ्य निर्देशों की पालना की अपील
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए अनेक जन कल्याणकारी के माध्यम से जोड़कर लाभान्वित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि महिलाओं ने यहां पानी की बहुत समस्या बताई, जो पूर्व विधायक के खुद जलदाय मंत्री रहते हुए रह गई. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. वार्ता में पीसीसी महासचिव एवं जिला प्रभारी पुष्पेंद्र भारद्वाज भी मौजूद थे.