राजसमंद. जिले में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट की आवश्यकता पड़ रही है. संसाधनों की कमी के चलते जिला कलेक्टर व नाथद्वारा उपखण्ड अधिकारी के निर्देशन में देलवाड़ा तहसीलदार हुकम कंवर ने थानाधिकारी देलवाड़ा मय जाब्ता एवं राजस्व दल के साथ मिलकर तहसील क्षेत्र के विभिन्न कल कारखानों में से कुल 22 खाली सिलेण्डर जब्त किए. जब्त सिलेंडरों को बडारड़ा आक्सीजन प्लांट भेजा गया है.
तहसीलदार ने बताया कि ऑक्सीजन की डिमांड लगभग 1000 सिलेण्डर की है, जबकि 800 सिलेण्डर ही मिल रहे हैं. मरीज बढ़ने व नए कोविड केन्द्र खोलने की डिमांड तेजी से बढे़गी और अभी हमारे पास इतने खाली सिलेण्डर नहीं हैं. इसलिए प्रशासन द्वारा लोगों से खाली सिलेंडर देने की मांग की गई थी. क्षेत्र में कई कारखाने हैं, जिनमें वेल्डिंग के कार्य के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर रखे गए हैं. जिन्हें आज नाथद्वारा उपखण्ड अधिकारी के निर्देशानुसार जब्त कर प्लांट भिजवाया गया है. अन्य लोगों से भी अपील है कि खाली सिलेंडर प्रशासन को मुहैया कराएं, जिससे लोगों की जान बचाई जा सके.
पढ़ें- लॉकडाउन के चलते थमे रोडवेज के पहिए, आखातीज पर कमाई की उम्मीद भी गई
इस दौरान आरआई रविन्द्र श्रीमाली, एएसआई बरकत खां, देलवाड़ा सरंपच मांगीलाल कटारिया, उपसरपंच प्रदीप पालीवाल, अर्पितराज सिंह, पटवारी बाबुलाल प्रजापति, कांस्टेबल दिनेशचन्द्र कुमावत, कांस्टेबल ओमाराम, कांस्टेबल श्यामलाल आदि मौजूद रहे.