राजसमंद. कोरोना वायरस महामारी के चलते जिला में पुलिस-प्रशासन बेहद अलर्ट है. अधिकारियों ने देवगढ़ थाना क्षेत्र के कामलीघाट चौराहे पर गुरुवार को पाली जिले से पैदल चलकर मध्यप्रदेश जा रहे 51 मजदूरों को रोका और सभी को होम आइसोलेशन के लिए देवगढ़ की भवानी वाटिका में भेजवाया.
पढ़ें: Corona Effect: लॉकडाउन से दूध पर संकट, औने-पौने दाम पर खरीदा जा रहा पशुपालकों से MILK
देवगढ़ उपखंड अधिकारी शक्ति सिंह भाटी ने बताया कि गुरुवार को 51 मजदूर काम नहीं मिलने पर मध्यप्रदेश में अपने गांव जा रहे थे. लॉकडाउन होने के बावजूद जब मजदूरों ने राजसमंद के देवगढ़ थाना इलाके में प्रवेश किया तो पुलिस द्वारा इनको रोका गया और पूछताछ की गई.
पूछताछ के दौरान मजदूरों ने बताया कि लॉकडाउन के साथ ही काम बन्द हो गया. कुछ दिनों तक वहां रुके रहे हैं. लेकिन, राशन सामग्री उपलब्ध नहीं होने पर सभी वहां से पैदल चलकर अपने गांव जा रहे हैं. मजदूरों के मुताबिक वो खेतों में गेहूं की कटाई और माइंस पर काम करते थे.
पढ़ें: EXCLUSIVE: जयपुर ग्रामीण एसपी कार्यालय में लगाई गई प्रदेश की पहली ऑटोमेटिक सैनिटाइजिंग टनल
बता दें कि मजदूर देवगढ़ के कामलीघाट चौराहे होते हुए राजसमंद की अंतिम सीमा कुंदवा ग्राम पंचायत के तेली खेड़ा चेक पोस्ट पर पहुंचे. पूछताछ के बाद सभी को खाना खिला गया. साथ ही सभी के स्वास्थ्य की जांच कर भवानी वाटिका में रखा गया.