राजसमंद. देशभर में आज पुलिस स्मृति दिवस मनाया जा रहा है. राजसमंद जिला पुलिस लाइन राजसमंद में पुलिस शहीद दिवस पर पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव, एएसपी राजेश गुप्ता के साथ अन्य अधिकारियों ने पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही उनके परिजनों के प्रति श्रद्धा के भाव व्यक्त किए.
यह भी पढ़ें- गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, कृषि कानूनों के खिलाफ नवंबर के पहले सप्ताह में बुलाएगी विधानसभा का विशेष सत्र
इस दौरान वृत्त निरीक्षक श्यामसिंह के निर्देशन में पुलिस जवानों ने हवाई फायर कर पुलिस शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इससे पूर्व एसपी भुवन भूषण यादव ने देश में शहीद हुए पुलिस जवानों के नाम का वाचन किया. साथ ही परेड में शामिल जवानों ने शोक शस्त्र करके सिर झुका कर 2 मिनट का मौन रखा.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में 82 पुलिस हेड कांस्टेबलों का तबादला, माणक चौक थाना अधिकारी लाइन हाजिर
इस दौरान पुलिस बैंड ने लास्ट पोस्ट और राउज रिवेली की धुन बजाई. फिर जवानों ने तीन-तीन राउंड फायर किए. इस अवसर पर पुलिस उप अधीक्षक गोपाल सिंह भाटी, नरपत सिंह, रोशन पटेल, राजनगर थाना प्रभारी प्रवीण टाक, कांकरोली थाना प्रभारी योगेंद्र व्यास सहित जिले के कई पुलिस अधिकारी और जवान मौजूद रहे.