ETV Bharat / state

राजसमंद: इशरमंड में एक छोटे टिड्डी दल ने किसानों को किया परेशान, विधायक ने प्रशासन को दी सूचना - राजसमंद में टिड्डी दल

राजसमंद की इशरमंड ग्राम पंचायत में शनिवार को एक छोटे टिड्डी दल ने किसानों को परेशान कर दिया. किसानों ने टिड्डी दल को उड़ाने का प्रयास किया. लेकिन, टिड्डी दल इधर- उधर उड़कर अन्य खेतों पर जा बैठे. इस दौरान टिड्डी दल आने की सूचना भीम विधायक सुर्दशन सिंह रावत ने देवगढ़ तहसीलदार उगम सिंह राजपरोहित को दी.

locust group, राजसमंद न्यूज़
राजसमंद के इशरमंड में टिड्डी दल ने किसानों को किया परेशान
author img

By

Published : Jul 4, 2020, 9:52 PM IST

राजसमंद. जिले की देवगढ़ तहसील क्षेत्र की इशरमंड ग्राम पंचायत में शनिवार को एक छोटा टिड्डी दल आ पहुंचा. किसान अपने खेतों पर पहुंचे तो उन्हें छोटा टिड्डी दल दिखाई दिया. किसानों ने अपने घरों से तेज वाद्य यंत्र (जैसे- थाली, पीपे और ढोल) मंगवाकर टिड्डी दल को उड़ाने का प्रयास किया गया. लेकिन, कम दबाव का क्षेत्र होने के कारण हवा नहीं रुकी. टिड्डी दल इधर-उधर उड़कर फिर अन्य खेतों पर जा बैठे, इस तरह दोपहर तक किसानों को टिड्डी दल ने खूब परेशान किया गया.

पढ़ें: राजस्थान ब्यूरोक्रेसी पर सर्जरी जारी, 2 IAS और 9 RPS के तबादले

इस दौरान किसानों ने टिड्डी दल आने की सूचना भीम विधायक सुर्दशन सिंह रावत को दी. विधायक ने तत्काल देवगढ़ तहसीलदार उगम सिंह राजपरोहित को जानकारी देकर टीम को मौके पर जाने के आदेश दिए. विधायक के आदेश पर तत्काल कृषि विभाग के सहायक अधिकारी राजेश महेश्वरी और पटवारी सियाराम पांडिया मौके पर पहुंचे. कृषि अधिकारी ने बताया कि टिड्डी दल के आने की जानकारी विभाग के पास नहीं थी.

कृषि अधिकारियों का कहना है कि किसान आने वाले समय में टिड्डी दल से पूरी तरह सावधान रहें. दल आने की सूचना फौरन प्रशासन को दें, जिससे इन पर नियंत्रण किया जा सके. किसानों के सतर्क रहने से दल फसलों को नुकसान नहीं पहुंच सका है.

पढ़ें: जयपुर के चिकित्सकों ने होम्योपैथी की 3 दवाओं से किया कोरोना के इलाज का दावा

बता दें कि इस बार टिड्डी दल ने किसानों को खूब परेशान किया है. पिछले एक महीने में कई बार टिड्डी दल ने क्षेत्र में हमला कर किसानों के खेतों में खड़ी फसलों को चट कर किया है. वहीं, क्षेत्रीय विधायक ने किसानों की खराब हुई फसलों के मुआवजे के लिए भी आवाज बुलंद की है.

राजसमंद. जिले की देवगढ़ तहसील क्षेत्र की इशरमंड ग्राम पंचायत में शनिवार को एक छोटा टिड्डी दल आ पहुंचा. किसान अपने खेतों पर पहुंचे तो उन्हें छोटा टिड्डी दल दिखाई दिया. किसानों ने अपने घरों से तेज वाद्य यंत्र (जैसे- थाली, पीपे और ढोल) मंगवाकर टिड्डी दल को उड़ाने का प्रयास किया गया. लेकिन, कम दबाव का क्षेत्र होने के कारण हवा नहीं रुकी. टिड्डी दल इधर-उधर उड़कर फिर अन्य खेतों पर जा बैठे, इस तरह दोपहर तक किसानों को टिड्डी दल ने खूब परेशान किया गया.

पढ़ें: राजस्थान ब्यूरोक्रेसी पर सर्जरी जारी, 2 IAS और 9 RPS के तबादले

इस दौरान किसानों ने टिड्डी दल आने की सूचना भीम विधायक सुर्दशन सिंह रावत को दी. विधायक ने तत्काल देवगढ़ तहसीलदार उगम सिंह राजपरोहित को जानकारी देकर टीम को मौके पर जाने के आदेश दिए. विधायक के आदेश पर तत्काल कृषि विभाग के सहायक अधिकारी राजेश महेश्वरी और पटवारी सियाराम पांडिया मौके पर पहुंचे. कृषि अधिकारी ने बताया कि टिड्डी दल के आने की जानकारी विभाग के पास नहीं थी.

कृषि अधिकारियों का कहना है कि किसान आने वाले समय में टिड्डी दल से पूरी तरह सावधान रहें. दल आने की सूचना फौरन प्रशासन को दें, जिससे इन पर नियंत्रण किया जा सके. किसानों के सतर्क रहने से दल फसलों को नुकसान नहीं पहुंच सका है.

पढ़ें: जयपुर के चिकित्सकों ने होम्योपैथी की 3 दवाओं से किया कोरोना के इलाज का दावा

बता दें कि इस बार टिड्डी दल ने किसानों को खूब परेशान किया है. पिछले एक महीने में कई बार टिड्डी दल ने क्षेत्र में हमला कर किसानों के खेतों में खड़ी फसलों को चट कर किया है. वहीं, क्षेत्रीय विधायक ने किसानों की खराब हुई फसलों के मुआवजे के लिए भी आवाज बुलंद की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.