ETV Bharat / state

इंश्योरेंस के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह को राजसमंद पुलिस ने दिल्ली एनसीआर से पकड़ा - rajasthan news

राजसमंद में एक गिरोह ने लोगों से भारतीय बीमा नियामक कार्यालय दिल्ली का अधिकारी बताकर ठगी की कई वारदातों को अंजाम दिया है. जिसके बाद इस घटना की सूचना एक पीड़ित ने पुलिस को दी. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए गिरोह के 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

rajasamand news, rajasthan news
ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के 6 लोग गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 8, 2020, 12:06 AM IST

राजसमंद. जिले के राजनगर थाना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन ठगी करने वाले एक गिरोह के 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार लंबे समय से इंश्योरेंस के जरिए ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के सदस्य अपने को भारतीय बीमा नियामक कार्यालय दिल्ली का अधिकारी बताकर लोगों से ठगी करते रहते थे. अब तक इन्होंने कई लोगों को ठगी का शिकार बना चुके हैं. इन लोगों की ठगी का भंडाफोड़ तब हुआ जब राजसमंद में नरेंद्र से इन लोगों ने ठगी की. बाद में नरेंद्र ने पुलिस के सामने ठगी की जानकारी दी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी नरेंद्र ने जिला पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश होकर रिपोर्ट दी थी. जिसमें उन्होंने बताया कि उनके मोबाइल पर किसी अनजान व्यक्ति के फोन आया. आईआरडीए भारतीय बीमा नियामक कार्यालय दिल्ली का अधिकारी बोल रहा और उनसे कई हजारों रुपए की ठगी की.

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश गुप्ता के निर्देश में पुलिस उपाधीक्षक गोपाल सिंह भाटी के और थाना अधिकारी प्रवीण टाक के नेतृत्व में टीम गठित की गई.

पढ़ें- शिक्षक दिवस विशेषः भविष्य को निखारने की ऐसी ललक की शिक्षक ने बदल दी स्कूल की सूरत

टीमें दिल्ली गई जहां दिल्ली पहुंचकर टीमों की ओर से विभिन्न खाताधारकों और इसमें शामिल आरोपियों को डिटेन कर थाना राजनगर लेकर आएं. जिसके बाद पर्दाफाश हुआ. प्रकरण में मास्टरमाइंड मोहम्मद जावेद है, जो अपने साथियों के साथ मिलकर विभिन्न फर्जी सिम कार्ड से अलग अलग व्यक्ति बन कर कई लोगों को कॉल करता है और वे उन्हें विभिन्न पॉलिसियों के लुभावने प्रलोभन देकर अलग-अलग बैंक खातों के नंबर देकर उनसे खातों में पैसे डलवाता है. अब इस गिरोह से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है. इनसे और मामले खुल सकते हैं.

राजसमंद. जिले के राजनगर थाना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन ठगी करने वाले एक गिरोह के 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार लंबे समय से इंश्योरेंस के जरिए ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के सदस्य अपने को भारतीय बीमा नियामक कार्यालय दिल्ली का अधिकारी बताकर लोगों से ठगी करते रहते थे. अब तक इन्होंने कई लोगों को ठगी का शिकार बना चुके हैं. इन लोगों की ठगी का भंडाफोड़ तब हुआ जब राजसमंद में नरेंद्र से इन लोगों ने ठगी की. बाद में नरेंद्र ने पुलिस के सामने ठगी की जानकारी दी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी नरेंद्र ने जिला पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश होकर रिपोर्ट दी थी. जिसमें उन्होंने बताया कि उनके मोबाइल पर किसी अनजान व्यक्ति के फोन आया. आईआरडीए भारतीय बीमा नियामक कार्यालय दिल्ली का अधिकारी बोल रहा और उनसे कई हजारों रुपए की ठगी की.

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश गुप्ता के निर्देश में पुलिस उपाधीक्षक गोपाल सिंह भाटी के और थाना अधिकारी प्रवीण टाक के नेतृत्व में टीम गठित की गई.

पढ़ें- शिक्षक दिवस विशेषः भविष्य को निखारने की ऐसी ललक की शिक्षक ने बदल दी स्कूल की सूरत

टीमें दिल्ली गई जहां दिल्ली पहुंचकर टीमों की ओर से विभिन्न खाताधारकों और इसमें शामिल आरोपियों को डिटेन कर थाना राजनगर लेकर आएं. जिसके बाद पर्दाफाश हुआ. प्रकरण में मास्टरमाइंड मोहम्मद जावेद है, जो अपने साथियों के साथ मिलकर विभिन्न फर्जी सिम कार्ड से अलग अलग व्यक्ति बन कर कई लोगों को कॉल करता है और वे उन्हें विभिन्न पॉलिसियों के लुभावने प्रलोभन देकर अलग-अलग बैंक खातों के नंबर देकर उनसे खातों में पैसे डलवाता है. अब इस गिरोह से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है. इनसे और मामले खुल सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.