कोटा. सुबह के समय कोहरे से कोटा में जन जीवन प्रभावित हुआ है. इधर, न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी से लोगों को ठंड से राहत जरूर मिली है, लेकिन कोहरे से हाईवे व अन्य सड़कों पर चल रहे वाहनों और ट्रेनों की गति में भी कमी आई. मैक्सिमम विजिबिलिटी में भी कम रही है. इसी के असर के चलते रविवार को देरी से लौटी सोगरिया-नई दिल्ली ट्रेन के सोमवार के फेर को रद्द किया गया है. दिल्ली से सोगरिया को भी इसी कारण के चलते रद्द किया गया है. हालांकि रविवार को भी तेज धूप निकली थी. इससे लोगों को राहत मिली थी और सोमवार को भी तेज धूप निकलने से कोहरा जल्दी ही छंट जाएगा.
न्यूनतम 3 और अधिकतम 6.7 डिग्री सेल्सियस बढ़ा : रविवार को न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस था. इसमें 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखने को मिली और न्यूनतम तापमान भी 12.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. ठंड और शीत लहर से राहत जरूर मिली है, लेकिन कोहरा छाया रहा. वहीं, रविवार को अधिकतम तापमान में 6.7 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखने को मिली थी. यह तापमान शनिवार को 19.2 डिग्री था, बढ़ोत्तरी के साथ रविवार को 25.9 डिग्री सेल्सियस हो गया.
कोहरे के चलते रद्द हुई नई दिल्ली सोगरिया ट्रेन : ट्रेन नंबर 20452 नई दिल्ली से चलकर सोगरिया स्टेशन पर 5:31 घंटे देरी से पहुंची है. ट्रेन दोपहर 1:35 की जगह शाम 7:06 पर आई है. इसे दिल्ली में 3 घंटे 35 मिनट रीशेड्यूल भी किया गया था. इसके बावजूद भी वह निर्धारित समय सुबह 7:00 बजे की जगह 4 घंटे 50 मिनट देरी से दोपहर 12:00 बजे रवाना हुई थी. इसी तरह से रविवार को सोगरिया से चलने वाली ट्रेन नंबर 20451 को भी 2 घंटे 55 मिनट रीशेड्यूल किया गया था. यह ट्रेन शाम 4:15 की जगह 4 घंटे 12 मिनट की देरी से रात 8:27 को रवाना हुई. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का रविवार रात 10:35 की जगह सोमवार तड़के 5 घंटे देरी से 3:39 पर पहुंची. इसी के चलते सोमवार को नई दिल्ली सोगरिया आने और जाने वाली दोनों ट्रेन को कैंसिल किया गया है.
यह तीन ट्रेन चल रही हैं घंटों देरी से :-
- ट्रेन नंबर 13237 पटना-कोटा 3 घंटे 20 देरी से चल रही है. सुबह 5:00 की जगह 8:20 के आसपास आगरा कैंट स्टेशन पहुंची है.
- ट्रेन नंबर 12478 श्री माता वैष्णो देवी कटरा से जामनगर 2 घंटे 54 मिनट की देरी से सुबह 4:59 पर कोटा पहुंची है.
- मिराज जंक्शन से निजामुद्दीन के बीच चलने वाली 12493 दर्शन एक्सप्रेस 3 घंटे 39 मिनट देरी से सुबह 4:34 पर कोटा पहुंची है.