दौसा : जिले के बांदीकुई उपखंड के दिलाड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी कपिल धाबाई और एएनएम का एक ऑडियो वायरल हुआ है, जिसके बाद सीएमएचओ सीताराम मीना ने आरोपी डॉक्टर को एपीओ कर दिया है. वहीं, डॉक्टर के खिलाफ एक चार सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है. कमेटी को मामले की जांच कर रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं. साथ ही इस मामले में बांदीकुई विधायक भागचंद टांकडा ने भी सीएमओ में शिकायत देकर आरोपी डॉक्टर पर कार्रवाई करने की मांग की है. बता दें कि तबादलों पर बैन हटने के बाद एएनएम का ट्रांसफर हो गया.
मेरे से पंगा लिया है तूने... : दरअसल, पिछले दिनों देलाड़ी प्राथमिक स्वास्थ केंद्र के चिकित्सा प्रभारी और एएनएम के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. इसका एक ऑडियो वायरल हो रहा है. ऑडियो के अनुसार डॉक्टर कपिल धाबाई ने एएनएम को फोन कर कहा कि 'तुम्हारा ट्रांसफर करवा दिया है. अब अपना सामान पैक करना शुरू कर देना. आपको मेरे से बहस करने का रिजल्ट मिला है. ट्रांसफर तो सही तरीके से हो गया है.' इस दौरान डॉक्टर कपिल धाबाई ने एएनएम से गाली-गलौच की और आपत्तिजनक शब्दों का भी इस्तेमाल किया.
पढे़ं. अब आएगी तबादलों की बयार ! राजस्थान सरकार ने 10 दिन के लिए तबादलों पर लगी रोक हटाई
विधायक भी मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा : डॉक्टर ने एएनएम से कहा कि 'तू तेरी नौकरी में कभी सक्सेसफुल हो जाए तो मुझे बता देना. ये विधायक गुर्जर-मीना के खिलाफ है, लेकिन तू इसकी समाज की है. तेरा ट्रांसफर सबसे पहले करवाया है. मेरी रिकॉर्डिंग करके किसी को भी सुना देना, तेरी कोई नहीं सुनेगा. मेरी कुर्सी तू हिला नहीं सकती और तेरी कुर्सी मैंने उखाड़ फेंकी. यहां का विधायक भी मेरी कुर्सी नहीं हिला सकता. वो कुछ नहीं बिगाड़ सकता मेरा.' इस दौरान डॉक्टर कपिल धाबाई ने विधायक भागचंद टांकडा के लिए भी आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया.
विधायक ने सीएमओ में की शिकायत : वहीं, इस मामले में विधायक भागचंद टांकडा ने बताया कि वो डॉक्टर को नहीं जनते हैं. बांदीकुई में पहले ही डॉक्टरों की कमी है. ऑडियो में डॉक्टर ने बिना मतलब उन्हें भी गाली दी है. इसकी शिकायत उन्होंने सीएमओ में की है. साथ ही डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. वहीं, मामला सामने आने के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी सीताराम मीना ने डॉक्टर कपिल धाबाई को एपीओ कर दिया है. वहीं, चार सदस्यीय कमेटी का गठन कर मामले की जांच के निर्देश दिए हैं.
एएनएम संघ देगा धरना : एएनएम से अभद्र भाषा और गाली-गलौच करने के मामले में एएनएम संघ सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर डॉक्टर के खिलाफ धरना देगा. एएनएम संघ आरोपी डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और सस्पेंड करने की मांग पर अड़ा है.