उदयपुर : जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए रेव पार्टी करते हुए 10 महिलाओं सहित 28 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके से अवैध शराब, गांजा, साउण्ड सिस्टम व आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है.
गिर्वा पुलिस अधीक्षक सूर्यवीर सिंह ने बताया कि गोगुंदा थाना एक फार्म हाउस होटल संचालित हो रहे थे. यहां पर वेश्यावृत्ति के लिए 10 लड़कियों को लाने और वेश्यावृति करवाने की मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी. इसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर दो अलग-अलग टीमों का गठन किया गया. होटल पर कार्रवाई के दौरान पांच महिलाएं और कुल आठ पुरुष मिले. इन महिलाओं को यहां पर वेश्यावृति के लिए लाया गया था. कार्रवाई के दौरान मौके से अवैध शराब के साथ ही गांजा और आपत्तिजनक वस्तुएं मिली.
पढ़ें. जैसलमेर में पुलिस की की सबसे बड़ी कार्रवाई, 40 लाख की स्मैक बरामद, तस्कर गिरफ्तार
दूसरी ओर डिप्टी कैलाश खटीक की ओर से की गई कार्रवाई के दौरान पांच महिलाओं और 10 पुरुषों को गिरफ्तार किया गया. इन पांच महिलाओं को भी यहां पर वेश्यावृति के लिए ही लाया गया था. दोनों जगह पर मिलाकर कुल 10 महिलाओं के साथ 18 पुरुषों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अब आगे के अनुसंधान में जुटी हुई है. आरोपियों में से 1 अमेरिकन एनआरआई है, जिसके पास से 4 हजार डॉलर (3 लाख 20 हजार रुपये) मिले हैं.