राजसमंद. जिले में लगातार कोरोना के आंकड़ों में तेज गति से इजाफा हो रहा है. बुधवार को प्राप्त हुई कोरोना अलग-अलग सैंपल जांच रिपोर्ट में जिले से 47 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें राजसमंद शहर से 21, नाथद्वारा शहर से 6, राजसमंद ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र से 5, कुंभलगढ़ से 4, रेलमगरा से 4 और आमेट से 3 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आए हैं.
वहीं बुधवार को 14 लोगों ने कोरोना को परास्त किया है, जिनमें खमनोर से 10, रेलमगरा से एक, राजसमंद से दो और नाथद्वारा से एक व्यक्ति है. सभी के स्वस्थ होने पर संस्थागत आइसोलेशन से छुट्टी दे दी गई है.
पढ़ें- SPECIAL: कोरोना काल में आयुर्वेद उत्पादों की बढ़ी मांग, जानें क्या है इसके पीछे का कारण...
जिले में अब तक कोरोना 1,777 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. अब तक कोरोना संक्रमण से पूरी तरह स्वस्थ होने पर 1,417 व्यक्तियों को छुट्टी दे दी गई है. वहीं वर्तमान में जिले में कोरोना के 334 एक्टिव केस हैं. कोरोना को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क पहनने की अपील की जा रही है.