राजसमंद. जिले में मंगलवार को आई जांच रिपोर्ट में 4 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इनमें भीम ब्लॉक के 2 और देवगढ़ को 2 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले हैं. सभी को संस्थागत आइसोलेशन में भर्ती कर लिया गया है और इन कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल लेने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
पढ़ें: राजस्थानी आर्ट को मास्क के जरिए कुछ इस तरह बढ़ावा दे रही खादी बोर्ड की संस्थाएं
वहीं, मंगलवार को 48 लोगों ने कोरोना का परास्त भी किया है. कोरोना संक्रमण के बाद ठीक होने वालों में नाथद्वारा के 38, राजसमंद से 3, कुंभलगढ़ से 3, आमेट से 2, भीम से 1 और रेलमगरा से 1 व्यक्ति हैं. पूरी तरह स्वस्थ्य होने के बाद सभी को कोविड-19 सेंटर से छुट्टी दे दी गई है.
बता दें कि जिले में अब तक 36 हजार 812 सैंपल लिए गए हैं. इनमें से 1090 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. वहीं, 2578 सैंपल की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. अब तक कोरोना संक्रमण से पूरी तरह स्वस्थ्य होने पर 914 व्यक्तियों को छुट्टी दे दी गई है. फिलहाल जिले में कोरोना के 154 एक्टिव केस हैं.
पढ़ें: झालावाड़ में बढ़ते कोरोना केस के बाद सख्ती, मिनी सचिवालय में नो मास्क, नो एंट्री
राजसमंद के विद्युत कार्यालयों में 26 अगस्त को लगेगा शिविर
राजसमंद के विभिन्न विद्युत कार्यालयों में उपभोक्ताओं के बिलिंग संबंधित शिकायतों और अन्य शिकायतों के निवारण के लिए 26 अगस्त को सुबह 10:30 बजे से शाम 4 बजे तक शिविर का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान उपभोक्ता अपने कटे हुए कनेक्शन के शेष शुल्क को जमा करवाकर नियम के अनुसार कनेक्शन फिर से प्राप्त कर सकते हैं.
राजस्थान में मंगलवार को सामने आए 1370 नए कोरोना मरीज
राजस्थान में मंगलवार को कोरोना के 1370 केस दर्ज हुए हैं और बीते 24 घंटों में 13 संक्रमितों की मौत हुई है. इसके बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 73,325 हो गया है. वहीं, प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 980 पर पहुंच गया है. इसके अलावा प्रदेश में अब तक 21,66,744 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. फिलहाल प्रदेश में कोरोना के 14,219 एक्टिव केस मौजूद हैं.