राजसमंद. जिला मुख्यालय स्थित राजसमंद झील में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल कार्यक्रम के तहत जवानों ने आपदा और बाढ़ के समय बचाव के लिए अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन किया. इस दौरान एनडीआरएफ के जवानों ने आमजन को आपदा और बाढ़ से बचाव के लिए प्रशिक्षण भी दिया.
पढ़ें: प्रिंस नरूला ने सॉन्ग रोडीज एंथम किया लॉन्च, हाई बीट्स पर झूमे जयपुराइट्स
गौरतलब है कि देश में किसी भी आपदा के वक्त सबसे पहले एनडीआरएफ की टीम को ही बचाव के लिए मैदान में उतारा जाता है. प्राकृतिक आपदा और बाढ़ के समय एनडीआरएफ के जवान अपनी क्षमताओं को प्रदर्शन कर नागरिकों की जान बचाने में अक्सर कामयाब होते हैं. ऐसे में राजसमंद झील में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल कार्यक्रम के तहत 6 बटालियन के 31जवानों ने अपने जीवन रक्षक प्रशिक्षण के मॉक ड्रिल के जरिए प्रदर्शन किया. जवानों के इस करतब को देखने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी नौ चौकी पाल पर मौजूद रहे.
पढ़ें: जयपुर: अपहरण और जानलेवा हमले के मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद
इस प्रशिक्षण में कमांडेंट 6 बटालियन अजय कुमार तिवारी, सहायक कमांडेंट योगेश कुमार मीणा, निरीक्षक सुरेश कुमार गुर्जर, बीडीओ भुवनेश्वर सिंह, सीएमएचओ डॉक्टर प्रकाश शर्मा, फायर इंचार्ज राजू सामरिया, स्काउट एंड गाइड के छैल बिहारी शर्मा और गिरिराज गर्ग के साथ ही नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवक मौजूद रहे.